सांसद शंकर लालवानी मीडिया से बोले – तुम लोग फैला रहे हो कोरोना


अलग से सिंधी राज्य की मांग करने वाले इंदौर सांसद शंकर लालवानी एमवाय अस्पताल में मीडिया को समझाइश देने लग गए। हालांकि उनके द्वारा कही गई बात समझाइश कम और एक तरह से नाकामियों का ठीकरा मीडिया पर फोड़ना ज्यादा लग रहा था।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
shankar-lalwani

इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण के कारण लगातार मौतों व नए मरीजों के आने का सिलसिला चालू है और इसी बीच जिम्मेदारों की जुबां फिसलने का भी सिलसिला जारी है।

हाल ही में मीडिया से तीखी बहस के बाद इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भाग खड़े हुए थे। वहीं अब इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी को भी मीडिया से तकलीफ होने लगी है।

अलग से सिंधी राज्य की मांग करने वाले इंदौर सांसद शंकर लालवानी एमवाय अस्पताल में मीडिया को समझाइश देने लग गए। हालांकि उनके द्वारा कही गई बात समझाइश कम और एक तरह से नाकामियों का ठीकरा मीडिया पर फोड़ना ज्यादा लग रहा था।

इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा विवादित बयान देते हुए उन्हें न तो झिझक हुई और ना ही उन्हें ये अहसास हुआ कि जिस मीडिया के लिए वो ऐसे शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं वो ही मीडिया दिन-रात उनके सहयोग के लिए तेजी से काम करती है।

इंदौर में लगातार बेकाबू हो रहे कोरोना का ठीकरा उन्होंने मीडिया पर फोड़ते हुए कहा कि तुम्हारे कारण कोरोना फैल रहा है। भला अब सांसद महोदय को कौन समझाए कि ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन तक आपके ऑफिस से चुनिंदा लोगों को मिल रहे हैं और इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं। इसमें मीडिया कहां से आ गया।

फिलहाल, इंदौर में मीडिया जगत सांसद के बयान से नाराज है और अब सांसद लालवानी का विरोध भी मीडिया ने शुरू कर दिया है।


Related





Exit mobile version