महू शहर के 17 अपराधियों पर कार्रवाई की तैयारी, दो के निर्माण तोड़े


प्रशासन के पास ऐसे 17 अपराधियों की जानकारी है जिन्होंने महू शहर के अंदर शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण किया है।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू प्रशासन के द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। कुछ दिनों पहले यहां पिगडंबर में एक भारतीय जनता पार्टी के नेता के बेटे की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद महू शहर के गूजरखेड़ा इलाके में अपराधियों के घर तोड़े गए थे। अब फिर करीब दस दिनों बाद स्थानीय प्रशासन ने अपराधियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसडीएम अक्षत जैन ने बुधवार को दो स्थानों पर अपराधियों के घर तोड़ने की कार्रवाई की। इनमें से पहली कार्रवाई अपराधी मुकेश वर्मा उर्फ चटपटी के खिलाफ की गई। प्रशासन ने चटपटी के सेवा मार्ग स्थित उसके घर पर की है।

 

प्रशासन के मुताबिक है घर अतिक्रमण कर बनाया गया है। मुकेश वर्मा का यह घर छावनी परिषद की जमीन पर वर्षों से बना हुआ था। मुकेश वर्मा के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 44 अपराध दर्ज हैं। इनमें वसूली, चोरी, गुंडागर्दी, शराब तस्करी जैसे कई अपराध शामिल हैं। इसके अलावा दूसरी कार्रवाई गायकवाड स्थित देशी शराब दुकान के सामने अवैध टिन शेड को ध्वस्त किया गया।

एसडीएम अक्षत जैन ने बताया कि तहसील के अन्य इलाकों में भी अवैध निर्माण की खबरें लगातार मिल रही है। इनमें बहुत से अवैध निर्माण असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए हैं। उनका रिकॉर्ड निकाला जा रहा है और आने वाले दिनों में उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासन के पास ऐसे 17 अपराधियों की जानकारी है जिन्होंने महू शहर के अंदर शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण किया है। ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में कई दूसरे निर्माणों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

पंचायत क्षेत्रों में भी कार्रवाई संभव!

वहीं पंचायत क्षेत्रों में भी कई प्रतिनिधियों में शासकीय जमीनों पर लोगों को डरा धमका कर कब से किए हैं उनकी भी जानकारी जनपद पंचायत अधिकारियों से मांगी गई है। इनमें सिमरोल, जामली, गवली पलासिया, मानपुर क्षेत्र की कई पंचायतों के अलावा इंदौर रोड़ की सांतेर, उमरिया, पिगडंबर आदि क्षेत्रों में भी किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई भी की जा सकती है।


Related





Exit mobile version