20 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में दो आरक्षकों पर लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला


इंदौर के भंवरकुंआ थाने के दो आरक्षकों द्वारा बस पकड़ने के बाद उसे छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरक्षक पर केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद से दोनों आरक्षक फरार हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-lokayukta-police

इंदौर। इंदौर के भंवरकुंआ थाने के दो आरक्षकों द्वारा बस पकड़ने के बाद उसे छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरक्षक पर केस दर्ज किया है।

केस दर्ज होने के बाद से दोनों आरक्षक फरार हैं। भंवरकुआं थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल और एक अन्य आऱक्षक सोमवार को एक बस को जब्त कर थाने लेकर पहुंचे थे।

यहां बस के ड्राइवर और कंडक्टर से आरक्षक राहुल और एक अन्य आरक्षक द्वारा उसे छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की गई। बस मालिक राम कुमार ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त में कर दी।

इसके बाद लोकायुक्त द्वारा आरक्षकों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए भंवरकुंआ थाने के आसपास जाल बिछाया गया। लेकिन, संभवतः दोनों आरक्षक लोकायुक्त के जाल बिछे होने की शंका होने पर अपना मोबाइल बंद कर वहां से भाग निकले।

इसके बाद लोकायुक्त द्वारा दोनों आरक्षक राहुल और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। साथ ही साथ उन्हें निलंबित करने के लिए लोकायुक्त पुलिस द्वारा थाने को एक पत्र भी लिखा गया है।

लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर दोनों आरक्षक की तलाश शुरू कर दी गई है।


Related





Exit mobile version