इंदौर। टंट्या मामा के शहीद दिवस के मौके पर चोरल डैम पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया शिविर में 500 से अधिक नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
इस शिविर में आदिवासी अंचलों के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया चोरल डेम पर आयोजित शिविर के अतिथि डॉ निशांत खरे, भाजपा नेता रामकिशोर शुक्ला, सरपंच लक्ष्मण निनामा सिंगारे, जनपद सदस्य ललिता निनामा, जनपद उपाध्यक्ष डाबर मौजूद थे।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ रामाशीष शुक्ला, विश्वास दुबे , मेजर सौरभ शर्मा ने किया। इस मौके पर महू और इंदौर के करीब 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें निकुंज सुले, डॉ अंशु खरे, डॉ उपेंद्र तिवारी, डॉ रामाशीष शुक्ला आदि प्रमुख रहे।
इस शिविर में 500 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसमें सबसे अधिक रोगी आंखों के बच्चों के थे। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उचित परामर्श दिया गया व निशुल्क दवाएं वितरित की गई।
शिविर में आशा कार्यकर्ता हेमलता शर्मा उनकी सहायिकाओं का विशेष योगदान रहा जिन्होंने गांव- गांव जाकर घरों से ग्रामीण को यहां लाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कराई।