इंदौर। शहर के मेघदूत गार्डन में रविवार की सुबह आयोजित ‘चलो इंदौर कचरे को अलग करें’ कार्यक्रम में संभागायुक्त और निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी शामिल हुईं।
इस दौरान मेघदूत गार्डन के मॉर्निंग वॉकर्स और यहां एरोबिक्स करने वाले महिला-पुरुषों द्वारा कलेक्टर मनीष सिंह के सामने मांग रखी गई कि मेघदूत गार्डन में सुबह 8 बजे के स्थान पर सुबह 9 बजे तक निःशुल्क प्रवेश दिया जाए।
कलेक्टर मनीष सिंह ने निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा और आयुक्त प्रतिभा पाल की सहमति से वहीं मंच पर इस बात की घोषणा कर दी कि सोमवार से मेघदूत गार्डन में सुबह नौ बजे तक प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इस घोषणा से मॉर्निंग वॉकर्स और एरोबिक्स करने वाले महिला-पुरुषों में खुशी नजर आई।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि देश का कोई भी 10 लाख से ज्यादा आबादी वाला शहर 75 फीसदी घरेलू कचरा संग्रहण शुल्क वसूल नहीं पाया है। यह बड़े ही गर्व का विषय है कि इंदौर ने यह कर दिखाया। इंदौर के लोगों के सहयोग के बिना यह नामुमकिन था।
वहीं, रविवार की सुबह मेघदूत गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में आए संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि अब मैं अगली बार कार्यक्रम में लेट नहीं होऊंगा। लोगों का जोश और जुनून देखकर अब मैं अगले कार्यक्रम में सुबह समय पर साढ़े सात बजे पहुंच जाऊंगा। उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों का यह जोश देखकर तो लग रहा है कि इंदौर पांचवीं बार ही नहीं छठी बार भी देश में नंबर वन आएगा।