इंदौरः महिला आरक्षक ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का केस


इंदौर की तेजाजी नगर थाना पुलिस ने एक महिला आरक्षक की शिकायत पर एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। अब पुलिस को ही अपने महकमे के सब इंस्पेक्टर की तलाश है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-sp-office

इंदौर। इंदौर की तेजाजी नगर थाना पुलिस ने एक महिला आरक्षक की शिकायत पर एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। अब पुलिस को ही अपने महकमे के सब इंस्पेक्टर की तलाश है।

खुद को कुंवारा बताकर इंदौर में पदस्थ एक महिला आरक्षक से एक सब इंस्पेक्टर संबंध बनाता रहा। जब महिला आरक्षक को पता चला कि वह शादीशुदा है तो उसने विरोध किया और थाने पहुंचकर आवेदन दिया। आखिरकार पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इंदौर की तेजाजी नगर थाना में पदस्थ महिला आरक्षक ने बताया कि वह तेजाजी नगर क्षेत्र में रहती है। आरोपी एसआई भी तीन साल से इंदौर में ही पदस्थ रहा है। इस दौरान उसने खुद को कुंवारा बताकर संबंध बनाए और लिव-इन रिलेशन में रहने लगा।

इसके बाद में महिला आरक्षक को पता चला कि उसने झूठ बोला है तो फिर उसने शादी करने को कहा जिसके बाद वह शादी से मुकर गया, जिसके बाद अंततः महिला आरक्षक ने थाने में केस दर्ज करवाया।

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को मंदसौर रवाना किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी एसआई फिलहाल मंदसौर में पदस्थ है। जब वह इंदौर में पदस्थ था तो उन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया था। इस दौरान आरोपी द्वारा कई बार उसके साथ संबंध बनाए गए। वह उसे लगातार शादी का झांसा भी देता रहा, लेकिन बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

 



Related