किसानों ने आउटर रिंग रोड योजना के सर्वे अधिकारियों को लौटने पर किया मजबूर

देपालपुर के बड़ोदिया पंथ गांव में किसानों ने आउटर रिंग रोड योजना के सर्वे का विरोध करते हुए अधिकारियों को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। किसानों ने जमीन नहीं देने की बात दोहराते हुए योजना को रद्द करने की मांग की।

देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़ोदिया पंथ गांव में आउटर रिंग रोड योजना के विरोध में किसानों ने प्रशासनिक और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को उनके सर्वे के दौरान विरोध कर लौटने पर मजबूर कर दिया। किसानों ने स्पष्ट किया कि वे अपनी उपजाऊ जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे और इस योजना को रद्द करने की मांग की।

नारेबाजी करते हुए किसानों ने कहा, “जमीन हमारी, कानून तुम्हारा नहीं चलेगा।” किसानों का कहना था कि सरकार को इस योजना को रद्द करना होगा, और अगर अधिकारियों ने दोबारा खेतों में घुसने की कोशिश की, तो अनहोनी की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी। मौके पर इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसान भी किसानों के समर्थन में मौजूद थे।

इस विरोध प्रदर्शन में किसानों के प्रमुख नामों में हंसराज मंडलोई, कृष्णकांत पटेल, अनिल व्यास, उदय सिंह, जगदीश डाबी, रामचरण डाबी, आनंदीलाल भुचाला और गिरीश त्रिवेदी शामिल थे।

 

First Published on: September 24, 2024 9:24 PM