इंदौर। महू तहसील की किशनगंज पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर से करीब पांच लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी। इन दोनों मामलों में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है।
पहली कार्रवाई पिगडंबर क्षेत्र में एबी रोड के महराणा प्रताप ब्रिज पर की। यहां राजस्थान से हरियाणा की ओर जा रही एक डस्टर कार एमएच 12 जीज़ेड 6818 को को मुखबिर की सूचना पर रोका। इस कार में 395 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। इसमें कई ब्रॉन्ड की शराब शामिल थी। इसकी कीमत 3.75 लाख रुपये थी।
वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई एबी रोड स्थित बालाजी कंपनी के पास की। यहां पर मारूति सुज़ुकी डीएल 9 सीएल 1996 को रोका गया। इस गाड़ी की सूचना भी पुलिस को मुख़बिर से ही मिली थी। इस गाड़ी में भी करीब तेरह पेटी यानी करीब 156 बोतल शराब मिली।
यह अंग्रेजी शराब विभिन्न कंपनियों की थी। जिसे कार में छिपाकर इंदौर की ओर ले जाया जा रहा था। इस शराब की कीमत करीब नब्बे हज़ार रुपये बताई जा रही है। दोनों मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।
किशनगंज पुलिस के टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि इस मामले में कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। चौरसिया के अनुसार फिलहाल यह भी पता लगाना जरूरी है कि शराब दूसरे राज्यों के नंबर वाली गाड़ियों में क्यों ले जाई जा रही थी।
प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पुलिस इन दिनों अवैध शराब के इन ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। महू का किशनगंज क्षेत्र बेहद संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यह चारों ओर से हाईवे से घिरा हुआ है। जिन पर बहुत से होटल और ढ़ाबे हैं। इन होटलों पर शराब बेची और परोसी जाती है। पुलिस के मुताबिक वे आने वाले दिनों में इस कार्रवाई को और सख्ती से अंजाम देंगे।