महू में शुरू हुआ इंदौर जिले का सबसे बेहतर वैक्सीनेशन सेंटर, मंत्री उषा ठाकुर और कलेक्टर ने भी की तारीफ़

स्थानीय एसडीएम अभिलाष मिश्र ने इस सेंटर का विचार मंत्री उषा ठाकुर को दिया था। जिसे उन्होंने तुरंत मानते हुए शुरु करने को कहा।

अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू तहसील में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में यहां वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के बाद अब शहर के दशहरा मैदान में एक ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे इस सेंटर का उद्घाटन हुआ।

उद्घाटन के बाद से ही यहां कई लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। लोग अपने वाहनों में सवार होकर ही वैक्सीन लगवा रहे हैं। कोदरिया के रहने वाले एक नागरिक के मुताबिक उन्हें यह अनुभव बेहद पसंद आया क्योंकि इसमें सेंटर पर जाकर बहुत देर तक इंतजार करने और भीड़भाड़ में रहने जैसी कोई परेशानी नहीं है।

इस वैक्सीनेशन सेंटर का उदघाटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया। इससे पहले यहां कलेक्टर मनीष सिंह ने आकर व्यवस्थाएं देखीं। स्थानीय एसडीएम अभिलाष मिश्र ने इस सेंटर का विचार मंत्री उषा ठाकुर को दिया था जिसे उन्होंने तुरंत मानते हुए शुरू करने को कहा।

वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों के स्वागत के लिए रंगोली बनाई गई है। वहीं वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने के लिए यहां संगीत का भी इंतजाम है।

वैक्सीनेशन सेंटर में तहसील के कई हिस्सों से लोग वैक्सीन लगवाते नजर आए। कुछ लोग तो यहां ऑटो लेकर आए और उसी में बैठकर वैक्सीन लगवाई और सीधे अपने घर को रवाना हो गए।

इस सेंटर में पहले दिन एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। पहले एक घंटे में ही यहां करीब तीन सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक यह इंदौर जिले में सबसे अच्छी व्यवस्था है जहां आकर खुशी मिलती है।

वैक्सीनेशन सेंटर में मध्यभारत अस्पताल के प्रभारी हंसराज वर्मा को इस वैक्सीनेशन सेंटर की जिम्मेदारी दी गई है। यहां अस्पताल की कई नर्सें अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।



Exit mobile version