इंदौरः हिना पैलेस पर फिर चला निगम का हथौड़ा, गृहनिर्माण संस्थाओं में घोटाले का मामला


करीब 10 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल को तोड़कर जमीन से कब्जा हटाया गया। पहले की गई कार्रवाई में इस बाउंड्रीवॉल का कुछ हिस्सा बचा गया था।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। हिना पैलेस कॉलोनी पर एक बार फिर नगर निगम ने कार्रवाई की। दीपक जैन ‘मद्दा’ के दबदबे को खत्म करने के लिए प्रशासन ने इस कॉलोनी में दूसरी बार निगम से कार्रवाई करवाई की। दो दिन पहले की गई कार्रवाई में बॉउंड्रीवाल का कुछ हिस्सा बच गया था। जिसे शनिवार को गिरा दिया गया।

प्रशासन ने खजराना क्षेत्र की कॉलोनी हिना पैलेस की भी जांच की, उसमें भी दीपक जैन ‘मद्दा’ के जमीन हड़पने का मामला सामने आया। मद्दा ने यहां कब्जा करके बड़े प्लॉट पर बाउंड्रीवॉल बना ली थी। इस बाउंड्रीवॉल को तोड़ने के लिए नगर निगम ने दो दिन पहले भी कार्रवाई की थी।

करीब 10 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल को तोड़कर जमीन से कब्जा हटाया गया। पहले की गई कार्रवाई में इस बाउंड्रीवॉल का कुछ हिस्सा बचा गया था। इस बचे हिस्से को तोड़ने का काम शनिवार को निगम की टीम ने किया। सुबह नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल अपने साथ नगर निगम की टीम को लेकर इस निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंची। यह निर्माण खजराना के प्रसिद्ध गणेश मंदिर से लगा हुआ है।

ऐसी स्थिति में इस निर्माण को सावधानी के साथ तोड़ना ज्यादा जरूरी था। निगम की टीम के द्वारा सुबह 8 बजे से इस कार्रवाई को शुरू कर दिया गया। अग्रवाल ने बताया कि इस बचे हुए काम को पूर्ण किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए धोखाधड़ी के मुकदमों में दीपक मद्दा फरार चल रहा है।

कलेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए उसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरुद्ध करने का भी आदेश जारी कर दिया गया है।  प्रशासन ने हाल ही में अयोध्यापुरी और पुष्प नगर कॉलोनी में भी सख्ती की और 15 साल से प्लॉट के लिए भटक रहे लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए पहल की।

इन दोनों कॉलोनियों में करीब 1500 लोगों को प्लाट दिलवाए जा रहे हैं। ये दोनों कॉलोनियां गृह निर्माण संस्थाओं की है। इनमें जमीन की हेराफेरी करने वाले भू माफिया के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित भी किया गया है। इन कॉलोनियों में भी भूमाफिया के जो नाम सामने आए, उनमें दीपक मद्दा भी शामिल है।



Related