टीएल बैठक में कलेक्टर हुए सख़्त, दो अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई


बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निजी भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण, आवास भट्टा, लोक स्वास्थ्य, नवीन राशन कार्ड, नामांकन एवं बटवारा आदि से संबंधित लंबित शिकायतों का अवलोकन किया।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई टी.एल. बैठक में सोमवार को कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा समाधान स्टेटस की समीक्षा की।  इस दौरान सामने आया कि अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण में जनवरी माह से 11 शिकायतें लंबित है। इन शिकायतों पर खनिज अधिकारी जगन भिड़े द्वारा वर्तमान तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।

कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह हर विभाग प्रमुख को टी.एल. बैठक के माध्यम से विभागीय स्तर पर लंबित शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये जाते है और कहने के बावजूद भी खनिज अधिकारी द्वारा अपने दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही दिखाई गई। इस पर कलेक्टर ने  खनिज अधिकारी के विरूद्ध आरोप पत्र तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया है।

इसी तरह समीक्षा में पाया गया कि महू तहसील के उप पंजीयक रामअवतार बैसवाल बीते तीन महीने से कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। कलेक्टर ने कोषालय अधिकारी को बैसवाल के वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ साथ ही  बैसवाल को आगामी शुक्रवार को जिला मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होने की सूचना जारी करने के निर्देश दिये गए हैं।

उन्होंने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिये कि मेडिकल परीक्षण बोर्ड द्वारा स्वीकृत किये जाने वाले मेडिकल आवेदनों का पूरी सतर्कता के साथ अवलोकन करें और शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों से संबंधित केवल पूरी तरह सही  मेडिकल आवेदनों को ही अनुमोदित किया जाये।

बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निजी भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण, आवास भट्टा, लोक स्वास्थ्य, नवीन राशन कार्ड, नामांकन एवं बटवारा आदि से संबंधित लंबित शिकायतों का अवलोकन किया।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति से संबंधित कोई भी आवेदन संस्था स्तर पर लंबित ना रहे। उन्होंने प्रत्येक विभाग प्रमुखों को सीएम हेल्प लाइन पर 100 दिवस की अधिक अवधि से लंबित कुल 1823 शिकायतों का समय-सीमा अंतर्गत प्राथमिकता के साथ संतोषजनक निराकरण  करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पाइल के प्रकरणों के समय-सीमा अंतर्गत कार्रवाई नहीं करने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी की जायेगी। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version