इंदौर। शहर के पश्चिमी क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा रोड पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बैंक कॉलोनी चौराहा पर स्थित एसबीआई के एटीएम में शनिवार सुबह करीब पौने नौ बजे एक इको स्पोर्ट्स कार अचानक अनियंत्रित होकर जा घुसी।
जानकारी के मुताबिक, कार वैशाली नगर की ओर से महू नाका की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बैंक कॉलोनी चौराहा पर कार तेज गति से अनियंत्रित होकर एसबीआई के एटीएम में जा घुसी, जिससे एटीएम के अगले हिस्से के कांच टूट गए।
बता दें कि जिस हिस्से के कांच टूटे हैं, वहीं पर सुरक्षा गार्ड बैठा रहता था, लेकिन संयोगवश जब कार एटीएम में घुसी तो वह मौके पर नहीं था। कार चला रहे ड्राइवर सहित अन्य लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
देखिये बैंक एटीएम में कैसे जा घुसी इको स्पोर्ट्स कार –
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, कार चालक से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर अचानक कैसे कार बेकाबू हो गई।
इस दुर्घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। कुछ लोगों का मानना है कि चौराहे पर अचानक दूसरी साइड से गाड़िया टर्न लेती हैं जिस वजह से कई बार हादसे हो जाते हैं।