14 करोड़ कीमत की 45 हजार वर्ग फुट जमीन मुक्त, सट्टा-जमीनों पर कब्जे सहित कई अवैध कारोबार


सट्टे के व्यापार में भी लिप्त बताया जाता है कि सुजीत की हत्या का आरोपी राजू खटीक, लोगों ने बताया जमीनों पर कब्जे, सट्टा कि हर महीने खातों में जमा होती है बडी रकम


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता उदल सिंह चौहान के बेटे सुजीत सिंह चौहान की एक विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने हत्या के आरोपितो के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही अपने चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर माफ़ियाओं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी और इंदौर प्रशासन ने गुरुवार को इस पर अमल भी कर लिया।

 

प्रशासन ने गुरुवार को दोपहर तक ही आरोपितों के कब्जे से करीब 44750 हजार वर्ग फुट जमीन मुक्त करवाई है। इनमें से काफी जमीनें रक्षा संपदा विभाग की भी हैं जिन पर वर्षों से कब्जा था।

प्रशासन द्वारा जारी किया गया कार्रवाई का विवरण

मुक्त कराई गई जमीनों की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मुक्त कराई गई जमीन में चार मकान और एक मैरिज गार्डन शामिल है।

मृतक सुजीत सिंह चौहान

पिगडंबर में बोरिंग लगाने को लेकर हुए एक विवाद में हुई सुजीत की हत्या के बाद एबी रोड पर खासा हंगामा हुआ। इस हत्याकांड में सात आरोपितों को नामजद किया गया है। इनमें महू में अवैध शराब का काम करने वाला राकेश वर्मा उर्फ डॉन भी शामिल है। जो अभी जेल में है।

कार्रवाई की तैयारी बुधवार रात को ही कर ली गई थी। महू के एसडीएम अक्षत जैन ने छावनी परिषद महू के इंजीनियरों को देर रात फोन करके जेसीबी मशीनें तैयार रखने को कहा था। इसके अलावा आसपास की नगर पालिकाओं को इसी तरह के निर्देश दिए गए थे।

गुरुवार सुबह ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी। यहां सबसे पहले हत्या के मुख्य आरोपी लोकेश वर्मा उर्फ राजा के घर को तोड़ा गया। इसका घर गूजरखेड़ा इलाके में ही है। इसके साथ ही दूसरे आरोपियों के घरों को भी तोड़ा गया। इन सभी के घर इसी इलाके में हैं।

आरोपित राकेश वर्मा उर्फ़ डॉन

राकेश वर्मा उर्फ डान महू के गूजरखेड़ा इलाके में आतंक का पर्याय माना जाता रहा है। हालांकि बीते कुछ सालों में उसकी बड़ी आपराधिक गतिविधियां कोई बहुत ज्यादा नहीं रहीं हैं लेकिन अवैध शराब की ग्रामीण इलाकों में सप्लाई आदि का काम वह बड़े पैमाने पर करता रहा है। इसके अलावा डान ने सरकारी जमीनों पर भी कब्जा कर रखा है।

इस एक अपराध में उसका नाम उस समय आया है जब वह अवैध शराब के एक अपराध में महू उपजेल में बंद है। अब तक डान के नाम कई अपराध सरकारी रिकार्ड में चढ़ चुके हैं लेकिन उसके खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी थी। बताया जाता है कि डॉन इस मामले में काफी दूर था लेकिन केवल नाम आने के बाद ही उस पर कार्रवाई कर दी गई। कार्रवाई के दौरान परिवार के लोग काफी परेशान रहे लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी।

इसके अलावा सुजीत चौहान की हत्या का मुख्य आरोपी लोकेश वर्मा उर्फ राजा सट्टे का काम करता है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक इनका कारोबार करोड़ों रुपयों का है। जिसकी तस्दीक इनके बैंक खातों से की जा सकती है।

खबरों की मानें तो राजा वर्मा ने क्षेत्र मेमदी और आंबाचंदन में कई जमीनों पर कब्जे कर रखे हैं। ये जमीनें उन किसानों की बताई जाती हैं जिन्हें वर्मा ने कुछ पैसा देकर फंसा लिया और फिर उनकी जमीनें अपने नाम करा लीं। इसके अलावा इस परिवार की इंदौर में कुछ मल्टी भी हैं जिनके किराये से इनके पास हर महीने बड़ी रकम आती है।



Related