रामनवमी के आयोजन के दौरान बावड़ी की छत ढही, 35 लोगों की मौत


यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। मंदिर में कन्या पूजन का कार्यक्रम भी था, इसलिए वहा भीड़ ज्यादा थी।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। इंदौर के सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर 40 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने से उसमें गिर गए। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। महू छावनी से सेना की टीम के अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी इस बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक, मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 30 लोगों की मौत हो गई है। शुरुआत में यह संख्या पहले पांच बताई जा रही थी इसके बाद 13 हुई और देर रात तक मौत का आंकड़ा करीब 30 इसके बाद शुक्रवार सुबह कोई आंकड़ा 35 तक पहुंच जाए। देर रात ही 20 से अधिक शव बावड़ी से निकाले गए।

अचरज की बात यह है कि जिस बावड़ी पर यह हादसा हुआ वह नगर निगम की 679 बावड़ियों की सूची में यह बावड़ी शामिल ही नहीं थी क्योंकि करीब 30 साल पहले इसके ऊपर कंक्रीट की स्लैब डालकर से पूरी तरह ढक दिया गया था।

यहां हो रहे निर्माण को लेकर बीते साल मंदिर प्रशासन को एक नोटिस भी दिया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। नगर निगम ने अपने नोटिस में मंदिर प्रशासन के द्वारा किए जा रहे निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी।

इस पर बंद प्रशासन ने जवाब दिया था उसमें लिखा था कि नगर निगम ने गलत जानकारी के आधार पर मंदिर को नोटिस दिया है जो कि गलत है और इससे हिंदू धर्म के सिद्धांतों के विपरीत है और इससे धार्मिक भावनाएं भड़कने की आशंका है।

कई घंटों से जारी रेस्क्यू में अब तक 18 लोगों को निकाला जा चुका है। मंदिर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर कर दिया गया है। अंदर फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में लगी हैं।

इससे पहले…

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर 40 फीट गहरी बावड़ी में 30 से ज्यादा लोग गिरे थे। दोपहर करीब 4 बजे तक बावड़ी से कुल 11 शव निकाले गए, जबकि पुलिस ने रस्सियों की मदद से 19 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। नगर निगम ने पानी निकालने के लिए तीन मोटर बुलवाई है।

इससे पहले गुरुवार को घटना के कुछ घंटे बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बावड़ी से निकाली गई 11 डेडबॉडी में से 10 महिलाओं की है। मृतकों में जिनकी पहचान हुई है, इनमें एक का नाम भारती कुकरेजा (65) निवासी साधु वासवानी नगर है।

वह बेटी सोनिया के साथ मंदिर आई थी। बेटी सोनिया सीढ़ी से ऊपर आ गई जबकि उनकी माताजी नीचे कीचड़ में फंस गई। मृतकों में एक की इंदर कुमार के रूप में पहचान हुई है।

 

पुलिस और श्रद्धालु ने रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं और जानकारी मिलने तक 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि सात लोग अभी भी अंदर फंसे हो सकते हैं। कुएं में चार से पांच फीट पानी था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर हवन के दौरान हादसा हुआ। कई लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे।

ज्यादा संख्या में लोगों के वहां मौजूद होने व ज्यादा वजन होने की वजह से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। गिरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी हैं।

जानकारी के मुताबिक यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। मंदिर में कन्या पूजन का कार्यक्रम भी था, इसलिए वहा भीड़ ज्यादा थी।

घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और एमवाय अस्पताल की मेडिकल टीम पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर बचाव व राहत अभियान तेज करने के निर्देश दिए।


Related





Exit mobile version