इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं। दिसंबर के 15 दिन में अब तक 91 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और इस बीच बुधवार को पांच लोगों को डिस्चार्ज किया गया।
इसके बाद शहर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 67 हो गई है। खास बात यह है कि इनमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी विभाग की डॉक्टर भी हैं।
साथ ही साथ दिसंबर माह में अब तक 14 बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से नौ फिलहाल एक्टिव हैं और ये सभी एसिम्प्टिमैटिक हैं।
बुधवार को कोरोना संक्रमण के जो आठ नए मामले मिले हैं वे शहर के आजाद नगर, भंवरकुआ, छत्रीपुरा, द्वारकापुरी, राऊ, कनाडिया व तेजाजी नगर क्षेत्र के हैं।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 6371 सैंपल टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 6355 की रिपोर्ट निगेटिव रही। नए मरीजों को मिलाकर इंदौर में संख्या 1 लाख 53 हजार 443 हो गई है, जिनमें से 1 लाख 51 हजार 983 स्वस्थ हो चुके हैं।
नए मिले कोरोना संक्रमितों के घरों पर जाकर मेडिकल टीम उनकी कॉन्टैक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री निकालने के साथ उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराएगी। परिवार व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।