इंदौर: सुनसान इलाकों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 नाबालिग गिरफ्तार


विजयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सुनसान इलाकों में मोबाइल पर बात करने वाले या फिर हॉस्टल और सड़क पर मोबाइल से बात करते हुए चलने वालों की रेकी करते थे और फिर बाइक से पीछे से आकर मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
mobile-snatching

इंदौर। विजयनगर थाने की पुलिस ने मोबाइल लूट घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के छह नाबालिग सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सभी हॉस्टल और कॉलेज के पास खड़े लोगों से रेकी के बाद मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपियों से एक दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

विजयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सुनसान इलाकों में मोबाइल पर बात करने वाले या फिर हॉस्टल और सड़क पर मोबाइल से बात करते हुए चलने वालों की रेकी करते थे और फिर बाइक से पीछे से आकर मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे।

गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और ये सभी सदस्य नाबालिग हैं। ये सभी आऱोपी मोबाइल छीन कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे।

पूछताछ में पुलिस ने 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। विजयनगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जानकारी जुटा रही है।



Related