इंदौर: 20 दिन में 131 कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को मिले नौ नए संक्रमित


बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के जो नौ नए मामले सामने आए हैं उनमें दो-दो मरीज तंजानिया और यूएसए 1-1 मरीज घाना और यूएई से लौटे हैं। 11 साल का एक बच्चा है, बाकी युवा हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore corona 2022

इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए हैं। दिसंबर के 20 दिन में 1131 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

इनमें दो-दो मरीज तंजानिया और यूएसए 1-1 मरीज घाना और यूएई से लौटे हैं। 11 साल का एक बच्चा है, बाकी युवा हैं।

इससे पहले नाइजीरिया से लौटे 8-14 साल के भाई-बहन, यूएसए से लौटी स्टूडेंट, ब्रिटेन और यूएई से लौटे लोग भी संक्रमित मिल चुके हैं।

सोमवार को पांच मरीजों ने कोरोना से निजात पाने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाया। हालांकि, शहर में फिलहाल 81 कोरोना संक्रमित उपचाररत हैं।

बता दें कि इनमें एक साल से 16 साल उम्र के 15 बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से 10 बच्चे अब ठीक हो चुके हैं और फिलहाल छह अस्पताल में भर्ती हैं।

देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को 6779 सैंपल टेस्ट किए गए थे, जिनमें 6770 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इंदौर में अब तक एक लाख 53 हजार 483 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक लाख 52 हजार 002 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

जो नए मरीज मिले हैं, मेडिकल टीम उनके घरों पर जाकर उनकी कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री निकालने के साथ उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराएगी। इसके साथ ही उनके परिवार व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

हालांकि, शहर के कुल 94 सैंपल की जांच रिपोर्ट दिल्ली से आना बाकी है। इनके बाद ही शहर की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

कोविड केयर सेंटर को भी बढ़ाकर 600 बेड का करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और वैक्सीनेशन को लेकर भी फिर से अलर्ट जारी किया जा रहा है।



Related