इंदौर। इंदौर शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। दिसंबर के 17 दिन में 109 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
शुक्रवार को पांच मरीजों ने कोरोना से निजात पाने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाया। हालांकि, शहर में फिलहाल 76 कोरोना संक्रमित उपचाररत हैं।
बता दें कि इनमें एक साल से 16 साल उम्र के 15 बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से 10 बच्चे अब ठीक हो चुके हैं और फिलहाल पांच अस्पताल में भर्ती हैं।
नए संक्रमितों में शुक्रवार को केरल से एक हफ्ते पहले लौटे दंपती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को 6748 सैंपल टेस्ट किए गए थे, जिनमें 6732 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इंदौर में अब तक एक लाख 53 हजार 461 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक लाख 51 हजार 992 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
शुक्रवार को बीमारी से इंदौर में कोई मौत नहीं हुई। 24 मार्च 2020 से अब तक इंदौर में 1393 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।
जो 10 नए मरीज मिले हैं, मेडिकल टीम उनके घरों पर जाकर उनकी कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री निकालने के साथ उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराएगी। इसके साथ ही उनके परिवार व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।