कृषि क्षेत्र में तकनीक के विकास से किसानों की मदद के लिए आईआईटी-इंदौर ने दो नए मोबाइल एप्लीकेशंस लॉन्च किए हैं। ये एप्लीकेशंस—’कृषि सेवा’ और ‘क्रॉपडॉक्टर’—किसानों को उनकी फसलों का प्रबंधन अधिक प्रभावी ढंग से करने में सहायता करेंगे।
‘कृषि सेवा’ ऐप: यह एप्लिकेशन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विकसित किया गया है। ‘कृषि सेवा’ किसानों को फसल स्वास्थ्य और उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करता है। इसमें किसान अपनी फसलों की तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं और बीमारियों, कीटों और पोषण संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
‘क्रॉपडॉक्टर’ ऐप: यह विशेष रूप से सोयाबीन फसलों के लिए तैयार किया गया है। इसे प्रो. अरुणा तिवारी और डॉ. मिलिंद रत्नपारखे द्वारा निगरानी की जा रही है। ‘क्रॉपडॉक्टर’ किसानों को सोयाबीन फसलों में बीमारियों और कीटों का प्रबंधन करने के साथ-साथ मृदा प्रबंधन और खेती के तरीके पर मार्गदर्शन प्रदान करता है।
आईआईटी-इंदौर के निदेशक प्रो. सुहास जोशी ने कहा, “ये एप्लिकेशन भारतीय कृषि में अत्याधुनिक तकनीक लाने का एक ठोस प्रयास हैं। ‘कृषि सेवा’ और ‘क्रॉपडॉक्टर’ किसानों को फसल के स्वास्थ्य का निदान और प्रबंधन करने में मदद करेंगे, जिससे कृषि उत्पादन में सुधार होगा।”
ये एप्लीकेशंस अब पूरी तरह से तैयार हैं और किसानों के लिए कॉपीराइट सुरक्षा की प्रक्रिया में हैं। ये आधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर सटीक रोग और कीट पहचान सुनिश्चित करेंगे, और भारतीय कृषि को एक नई दिशा देंगे।