अगर आपको बुख़ार आ रहा है तो इसका कोरोना के अलावा कोई और कारण नहीं – डॉ. विवेक दुबे


डॉ. विवेक दुबे से जानिये महू में क्या है कोरोना संक्रमण के हालात, कौन-कौन से लक्षण वाले मरीज़ आ रहे हैं और क्या सावधानियां रखनी ज़रूरी हैं आपको।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

महू (इंदौर)। तहसील में कोरोना के मरीज़ लगातार बढ़ रहे हैं। इसके पीछे लोगों की लापरवाही ही ज़िम्मेदार हैं। इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण की तीव्रता काफ़ी अधिक है। ऐसे में सबसे ज़रुरी है कि संक्रमित होने से बचें।

डॉ. विवेक दुबे के मुताबिक, अगर किसी भी सदस्य को बुखार आ रहा है तो उसका कोरोना संक्रमण के अलावा कोई कारण नहीं है। बुखार के बाद भले ही कोरोना टेस्ट निगेटिव आ रही है तो भी सतर्क रहें क्योंकि आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन टेस्ट केवल साठ प्रतिशत तक ही सटीक आंकड़े दे सकते हैं।

 सुनिये कौन सी सावधानियां रखनी हैं ज़रुरी…

कोरोना मिनटों में एक सदस्य से पूरे परिवार में फैल सकता है। इस बारे में महू के डॉक्टर विवेक दुबे ने गंभीर चिंता जताई है। डॉ. दुबे के मुताबिक लोगों को वायरस के खतरों के अब भी अंजान बने हुए हैं जबकि सबकुछ उनकी आंखों के सामने ही घट रहा है।

(डॉ. दुबे से बात की हमारे सहयोगी अरुण सोलंकी ने)



Related