लॉकडाउन के दिन भी होटल में एक साथ मौजूद थे पांच सौ लोग, प्रशासन ने की सील


— इंदौर में प्रशासन की कार्रवाई
— नामी कारोबारी के रिसार्ट में थे सैकड़ों लोग
— लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। कोरोना गाइड लाइन्स का पालन न करने को लेकर जिला प्रशासन ने एक रिसार्ट संचालक पर कार्रवाई की है। प्रशासन को यहां धुलेंडी के दिन इस रिसार्ट में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंचे तो रिसार्ट में पांच सौ लोग मौजूद थे। इनमें बहुत से बच्चे थे लेकिन न उन्होंने न उनके माता-पिता ने मास्क लगाया हुआ था। इसके बाद प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है।

इंदौर में अपना स्वीट्स संचालित करने वाले प्रकाश राठौर के भाई की धार रोड पर स्थित अशोक राठौर की द ग्रेंड माचल रिसार्ट पर लॉकडाउन के बावजूद संचालित हो रही थी और यहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस बारे में किसी ने प्रशासन को शिकायत की। जिसके बाद  प्रशासन और पुलिस की टीम ने यहां पहुंचकर जांच की तो यहां बड़ी संख्या में लोग मिले। रिसोर्ट सामान्य रूप से संचालित हो रहा था और यहां किसी तरह की कोरोना गाइडलाइन का  पालन नहीं किया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक प्रशासन की इस कार्रवाई से पहले ही होटल में करीब हजार से अधिक लोग आ चुके थे। हालांकि प्रशासन ने त्यौहार तक मनाने के लिए केवल बीस लोगों के लिए अनुमति दी थी लेकिन इंदौर के बहुत से रसूखदार व्यवसायी इस तरह के नियमों को लेकर बेपरवाह नज़र आए।

ग्रेंड माचल होटल में लोग तो होली का जश्न मना रहे थे। न तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और न ही मास्क या सैनेटाइज की चिंता ही थी। देपालपुर तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह पुलिस के साथ जब यहां पहुंचे तो यहां पांच सौ लोग मौजूद थे और करीब पैंतीस के आसपास बच्चे थे।

प्रशासन की टीम ने अंदर पहुंचते ही वीडियो रिकार्डिंग ली और लोगों को बाहर निकालना शुरु कर दिया। इसके बाद  कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशों के मुताबिक रिसार्ट सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में प्रबंधन के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



Related