छलनी हो चुके सर्विस रोड पर वाहन खा रहे हिचकोले, जिम्मेदार बने बेपरवाह


महू-नीमच फोरलेन से इंदौर-अहमदाबाद राष्‍ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला सर्विस रोड हो रहा जर्जर।


आशीष यादव
इन्दौर Updated On :
pithampur service road

इंदौर। सरकार सभाओं व सार्वजनिक मंचों से जनता को सुविधा देने की बात करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर यह कोसों दूर दिखता नजर आता है। ऐसा ही मामला पीथमपुर में सर्विस रोड का देखने को मिल रहा है जहां सागौर पीथमपुर से महू-नीमच रोड गुज़र रहा है।

इस रोड पर रोज लाखों रुपये की टोल वसूली भी हो रही है, लेकिन जिम्मेदार टोल वसूली तो कर रहे हैं मगर सर्विस रोड की ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।

जिम्मेदार अधिकारी भी कुंभकरण की नींद सोए हैं –

महू-नीमच राजमार्ग जिसका संचालन मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम करता है। संचालनकर्ता टोल वसूली के बावजूद एमपीआरडीसी और टोल वसूली कंपनी या मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी सहित जिम्मेदार शासन के नुमाइंदे और जनप्रतिनिधि की आंखों में गांधारी जैसी पट्टी बंधी कर बैठे हैं।

महू-नीमच मार्ग प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों को जोड़ने वाली सड़क है ओर यह सड़क आर्मी जवानों के लिए महत्वपूर्ण है। इस मार्ग का निर्माण विगत 25 वर्षों में दो बार हो चुका है।

पहले टू लेन मार्ग बीओटी योजना के तहत बनाया गया था जिसे निजी कंपनी पाथ इंडिया द्वारा बनाया गया और टोल वसूली के बाद कुछ समय रोड की बिगड़ती स्थिति के बाद पुनः फोरलेन मार्ग बनाया गया जिसे दिलीप बिल्डकॉन द्वारा बनाया गया था।

लेकिन अब स्थिति यह है कि पूरा मार्ग जगह-जगह से बड़े-बड़े गड्ढ़ों में तब्दील हो गया। हालांकि इस दौरान टोल वसूली लगातार जारी रही। इसी बीच शासन द्वारा टोल वसूली कंपनी को हटाकर एमपीआरडीसी द्वारा वसूली शुरू की गई और विभाग ने मार्ग की थोड़ी सुध ली और कुछ दूरी खासकर घाटाबिल्लौद से टोल टैक्स नाके तक सड़क की मरम्मत की।

साथ ही कुछ प्रमुख स्थान जैसे सागौर कुटी ब्रिज से महू की ओर एवं सतनाला तिराहे सहित कुछ स्थानों पर जहां सड़क अक्सर खुद जाती थी वहां पर डामर के स्थान पर सीमेंट वाली सड़क बना दी गई है, लेकिन अभी भी कई स्थानों पर बारिश के कारण गड्ढे हो जाते हैं।

सागौर के सर्विस मार्ग पर स्थिति गंभीर –

महू नीमच फोरलेन मार्ग के सागौर कुटी का सर्विस मार्ग सबसे दयनीय स्थिति में है। नगर पालिका पीथमपुर के द्वारा 2 वर्ष पहले सीसी पॉवर चौराहा, आईसर चौराहे और आजाद चौराहा के सर्विस मार्ग का निर्माण लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर इसलिए किया गया था क्योंकी उन मार्ग पर दुपहिया और पैदल आने जाने वालों का अत्यधिक दबाव रहता था।

मार्ग की खराब स्थिति से लोगों को रोजाना दुर्घटना का शिकार होना पड़ता था इसलिए नगरपालिका ने अपनी निधि से करोड़ों रुपये सर्विस मार्ग में खर्च कर डाले जबकि सड़क के साथ सर्विस मार्ग की देखरेख और मार्ग की व्यवस्था का जिम्मा भी सड़क कंपनी और टोल वसूली कंपनी की होती है।

सूत्र बताते हैं कि सर्विस मार्ग को सुधारने के लिए और उन्हें नगरपालिका में हस्तांतरण की मांग खुद नगरपालिका ने की थी और सड़क विकास ने बिना देर किए तत्काल सागौर कुटी, आयशर चौराहा और सीसी पॉवर चौराहा सहित निकाय क्षेत्र के सभी सर्विस मार्ग की संपूर्ण व्यवस्था नगरपालिका के जिम्मे आ गई, लेकिन नगरपालिका और सड़क विकास निगम के बीच पुनः इस बात पर निर्णय हुआ कि सागौर कुटी का सर्विस मार्ग सड़क विकास निगम के जिम्मे ही रहेगा और इसी के चलते सागौर कुटी के दोनों ओर के चारों सर्विस मार्ग अति जर्जर स्थिति में पिछले 3 सालों से वैसे ही पड़े हुए हैं और वर्षाकाल में इनकी स्थिति बदतर हो जाती हैं।

बारिश से दोनों ओर के सर्विस मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल में हैं। बड़े-बड़े और गहरे गड्ढों में छोटे वाहन उतरने से कई वाहनों के इंजन खराब हो चुके हैं और दुर्घटनाएं भी हुईं हैं जिसमें दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इंदौर तक भेजा गया।

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान –

पीथमपुर नगरपालिका कार्य करना चाहती है, लेकिन अन्य विभाग के कार्य पर करोड़ों खर्च करने वाले तत्कालीन सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल ने नियमों को दरकिनार कर नेताओं के इशारे पर खर्च कर दिए लेकिन अब वर्तमान सीएमओ किसी तरह की रिस्क लेना नहीं चाहती हैं।

विदित हो कि सेक्टर 3 एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क की ओर जाने वाले उद्योगपतियों का भी इसी मार्ग से आना-जाना लगा रहता है। इससे औद्योगिक क्षेत्र की छवि पर भी गलत असर पड़ रहा है।

रोड के कारण नेताओ के मार्ग बदले –

पिछले दिन पूर्व एक निजी होटल पर जो सर्विस मार्ग पर स्थित है, में मध्यप्रदेश शासन के दो कैबिनेट मंत्री प्रभु राम चौधरी और उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और विधायक नीना वर्मा और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता इस बैठक में शामिल हुए थे।

सर्विस मार्ग के दूसरी ओर से वाहन लाने की वजह रॉन्ग साइड से आकर होटल पहुंचे थे ताकि एमपीआरडीसी और नगर पालिका पीथमपुर की लापरवाही नजर ना आए। इस मार्ग के खराब होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है।

एमपीआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि नगर पालिका पीथमपुर के द्वारा यह मार्ग ले लिया गया था। उसके बाद में उन्होंने निर्माण नहीं किया जबकि एक सर्विस मार्ग उन्होंने बना दिया है। कुटी चौराहे का क्यों नहीं बनाया, यह हमें पता नहीं। अब हमें एक तरफा पत्र देकर मार्ग लौटा रहे हैं।

एक-दूसरे को दे रहे पत्र –

एमपीआरडीआईसी के एजीएम श्याम गुप्ता ने बताया कि मार्ग नगरपालिका पीथमपुर को हैंड ओवर कर दिया गया था। पूर्व परिषद के द्वारा आईशर चौराहे का सर्विस मार्ग का निर्माण भी उन्होंने ही किया है।

अब नगरपालिका ने 4 माह बाद हमें पत्र भेजा है कि कुटी चौराहे का सर्विस मार्ग एमपीआरडीसी बनाए। हाल फिलहाल में एकतरफा पत्र दिया गया है। हमने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।

पहले नगरपालिका ने रोड मांगी थी कि सर्विस रोड हम बनाएंगे। नगरपालिका द्वारा एक से डेढ़ साल मार्ग रखा गया, लेकिन उन्होंने कुछ कार्य नहीं किया। फिर से पत्र देकर हमें रोड सही करने का कह रहे हैं, लेकिन भोपाल स्तर से सेंशन लेना पेड़गा।उसके बाद ही रोड सही हो पायेगी।

एमपीआरडीसी को भेज पत्र –

नगरपालिका सीएमओ ने बताया कि हाल फिलहाल में यह मार्ग हमारा नहीं है। हमने एमपीआरडीसी को पत्र भेज दिया है। यह रोड एमपीआरडीसी की है और सर्विस रोड की मरम्मत भी वही करेगी। – मधु सक्सेना, सीएमओ, पीथमपुर


Related





Exit mobile version