इंदौर। इंदौर जिले में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू के बीच अब सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक फल-सब्जी, किराना दुकानें व सुपर मार्केट खुले रहेंगे। इसी समयावधि में सब्जी-फल के ठेले भी लग सकेंगे।
वहीं दूध डेयरी सुबह 6 बजे से शाम सात बजे तक खोली जा सकेगी। प्रशासन ने कम समयावधि में मार्केट में होने वाली भीड़ के कारण यह रास्ता निकाला है। यह आदेश 14 अप्रैल से लागू हो जाएगा।
इससे पहले फल-सब्जी आदि की दुकानें तीन घंटे ही खुलती थीं। इस कारण लोग उमड़ पड़ते थे जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया।
इसके अलावा इंदौर जिले के सभी पेट्रोल पंप सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। इंदौर जिले के सभी पेट्रोल पंप के बारे में सोमवार को जारी किए गए आदेश को एडीएम अभय बेडेकर द्वारा संशोधित कर मंगलवार को नया आदेश जारी किया गया।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा इंदौर जिले में कोरोना के मद्देनजर धारा 144 के अंतर्गत अनेक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये हैं। इसमें से कुछ गतिविधियों को जनसुविधा की दृष्टि से छूट दी जा रही है। #IndoreFightsCorona #COVID19 pic.twitter.com/bN0JbjXp3O
— Collector Indore (@IndoreCollector) April 13, 2021
बता दें कि इंदौर में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 1552 नए कोरोना मरीज मिले हैं और छह लोगों की मौत हो गई। पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में करीब 1400 मरीज मिले थे, लेकिन इस बार एक दिन में ही उससे ज्यादा मरीज सामने आ गए हैं।
हालांकि सोमवार को रिकॉर्ड सैंपल जांचे गए। अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 8553 सैंपल की जांच हुई है और पॉजिटिव रेट बढ़कर 18% पर पहुंच गया है।