गृहमंत्री के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ विजयवर्गीय के करीबी भाजपा नेता के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला


गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताफ सिंह के हस्तक्षेप के बाद पीथमपुर पुलिस थाने में महमूद खान (सेठ) के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ आरोपी महमूद सेठ


महू (इंदौर)। इंदौर निवासी एक फाइनेंसर द्वारा महू जनपद पंचायत सदस्य के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में दो साल के बाद मामला दर्ज करने में सफलता पाई। इसके लिए भी प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा व धार पुलिस अधीक्षक को हस्तक्षेप करना पड़ा। जिस नेता पर कार्रवाई की गई है वह भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के भी करीबी बताए जाते हैं।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, इंदौर निवासी हितेश बोकाडिया नामक फाइनेंसर ने भाजपा नेता और महू जनपद पंचायत सदस्य महमूद खान (सेठ) से लगभग एक करोड़ का लेनदेन बकाया था।

 

इस वजह से 17 साल पूर्व सन 1995 में फाइनेंसर बोकाडिया ने 10,000 स्क्वायर फीट जमीन भाजपा नेता व पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष महू और पूर्व सरपंच महमूद से खरीदी थी जो छत्रछाया कॉलोनी पीथमपुर से सटी कॉलोनी से लगी हुई थी।

वर्तमान में विवादित जमीन करोड़ों रुपये की हो गई है जिसके कारण महमूद खान की नीयत बदल गई और उसने जमीन का सौदा किसी अन्य शख्स को कर दिया।

इसके बाद फाइनेंसर हितेश बोकाडिया ने दो वर्ष पूर्व महमूद सेठ के विरुद्ध धोखाधड़ी करने की लिखित शिकायत पुलिस को की थी लेकिन भाजपा नेता होने तथा वरिष्ठ भाजपा नेताओं के दबाव और प्रभाव के चलते उक्त वर्णित शिकायत पर पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताफ सिंह के हस्तक्षेप के बाद पीथमपुर पुलिस थाने में महमूद खान (सेठ) के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

एफआईआर की कॉपी – 

DOC-20221002-WA0055.

इसके अलावा महमूद सेठ भाटखेड़ी पंचायत से सरपंच भी हैं और यहां भी उनका दामन साफ नहीं है। इससे पिछले कार्यकाल में स्वीट की करीबियों पर पंचायत की जमीनों को लेकर कई आरोप लगे और कई भ्रष्टाचार के मामले साबित भी हुए लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।


Related





Exit mobile version