इंदौर। इंदौर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को बुधवार से एक और नई एयरलाइंस की सेवा मिलने जा रही है। नोएडा की कंपनी फ्लाय बिग इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान की शुरुआत बुधवार को करने जा रही है।
फ्लाय बिग के अधिकारियों ने बताया कि उनकी फ्लाइट्स फिलहाल सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को रहेगी, लेकिन इसका समय इस तरह से रखा गया है कि यात्री सुबह ही रायपुर पहुंच जाएं।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर से यह विमान सुबह छह बजे उड़ान भरेगा और साढ़े सात बजे रायपुर पहुंचा जाएगा। वापसी में विमान सुबह आठ बजे उड़ान भरेगा और वापसी में साढ़े नौ बजे इंदौर आ जाएगा। कंपनी ने शुरुआती किराया 3200 रुपये रखा है।
जानकारी के अनुसार, देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अभी रायपुर के लिए सिर्फ इंडिगो की उड़ान चलती है, जो सुबह आकर यहां से गोवा जाती है और फिर वहां से वापसी में शाम को आकर वापस रायपुर जाती है।
फ्लाय बिग नोएडा की कंपनी है, जिसने देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को अपना बेस बनाया है। कंपनी ने तीन जनवरी से अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू की है। अब रायपुर के बाद कंपनी अगले महीने से भोपाल के लिए उड़ान शुरू करेगी।
इसके बाद कंपनी जबलपुर और पुणे को भी इंदौर से जोड़ लेगी। अभी कंपनी के पास एक विमान है। इस साल के अंत तक कंपनी की पांच विमान लाने की योजना है। उड़ान स्कीम के तहत कंपनी छोटे शहरों को जोड़ने की योजना पर काम कर रही है।