इंदौर: नौलखा क्षेत्र में आगजनी की घटना, दुकान के अंदर सो रहे एक शख्स की मौत


इंदौर में शुक्रवार की नौलखा क्षेत्र में अलसुबह एक दुकान में आग लग गई जिसके कारण दुकानों में भारी नुकसान हुआ। साथ ही आग लगने के कारण एक व्यक्ति की जलने से मौत भी ही गई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-naulakha-fire

इंदौर। इंदौर में शुक्रवार की नौलखा क्षेत्र में अलसुबह एक दुकान में आग लग गई जिसके कारण दुकानों में भारी नुकसान हुआ। साथ ही आग लगने के कारण एक व्यक्ति की जलने से मौत भी ही गई है।

इंदौर के नौलखा क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक एक दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने आसपास की तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

आग के कारण दवाई की दुकान, चश्मे की दुकान और एक अन्य दुकान को खासा नुकसान पहुंचा है। साथ ही एक व्यक्ति की मौत आग से झुलसने के कारण हुई है।

रेस्टोरेंट में आग बुझाने के दौरान वहां पर एक व्यक्ति की लाश मिली। शुरू में लोगों ने उसे हम्माल बंशी काका बताया, लेकिन बात में उसकी पहचान हरवंश के रूप में हुई।
हरवंश के बारे में पता चला कि वे रेस्टारेंट संचालक के भाई हैं और वे केयर टेकर के रूप में यहां काम देखते थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने सुबह रेस्टोरेंट में धुआं उठता देखा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर टीम को सूचना दी। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली की उसने पास स्थित मेडिकल स्टोर, चश्मे की दुकान, शू शॉप के साथ ही ऊपर स्थिति एक लाइब्रेरी सहित कुल छह दुकानों को चपेट में ले लिया।

लगातार फैल रही आग के साथ ही पूरी बिल्डिंग में धुआं भी तेजी से भरने लगा। बिल्डिंग धुंआ और आग की लपटों से घिर चुकी थी, जो दूर से गुजर रहे लोगों को भी नजर आ रही थी।


Related





Exit mobile version