जीतू पटवारी समेत 50 कांग्रेसियों पर चक्का जाम प्रदर्शन करने पर केस दर्ज


किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तेजाजी नगर चौराहा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को चक्काजाम कर प्रदर्शन किए जाने के मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सदाशिव यादव, दौलत पटेल समेत करीब 50 कांग्रेसियों पर धारा 188 और धारा 341 के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया है।


Manish Kumar Manish Kumar
इन्दौर Published On :
jitu patwari

इंदौर। किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तेजाजी नगर चौराहा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को चक्काजाम कर प्रदर्शन किए जाने के मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सदाशिव यादव, दौलत पटेल समेत करीब 50 कांग्रेसियों पर धारा 188 और धारा 341 के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया है।

कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन और चक्काजाम के कारण तेजाजीनगर चौराहा पेट्रोल पंप के पास (भंवरकुआं की ओर आने वाली रोड पर) दो घंटे तक बंद रही।

ट्रैक्टर खड़ाकर नेता-कार्यकर्ता बीच सड़क पर बैठे रहे और दो घंटे तक भाषण देते रहे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसानों की मांग नहीं मान रही है। किसान परेशान हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। अंबानी-अडानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

चक्काजाम से लोगों को काफी परेशानी हुई और पुलिस ने सड़क के दोनों ओर से ट्रैफिक डायवर्ट किया। वहीं, चक्काजाम के आधे घंटे बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी पहुंचे थे। धरने के दौरान पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्‌डू, पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार सहित अन्य कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए।

बता दें, तीन महीने पहले भी पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले तीन विधायक, पार्षदों समेत 200 लोगों के खिलाफ कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था।



Related