गंगवाल बस स्टैंड पर बस संचालकों के बीच मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस


इंदौर से संचालित होने वाली बसों को लेकर गंगवाल बस स्टैंड पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसके बाद दोनों पक्ष छत्रीपुरा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
bus-operators-fights

इंदौर। इंदौर से संचालित होने वाली बसों को लेकर गंगवाल बस स्टैंड पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसके बाद दोनों पक्ष छत्रीपुरा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार दोपहर को इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड पर एक बड़ा विवाद हो गया। बता दें कि आए दिन यहां बसों के संचालन को लेकर विवाद होता रहता है। आज अटल बस सर्विस और एक अन्य बस संचालक का बस की टाइमिंग को लेकर सागौर कुटी में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।

जानकारी के मुताबिक, बस संचालक हिमांशु उपाध्याय एक अन्य बस संचालक विवेक गौड़ से बात करने पहुंचा। उसी दौरान उनमें विवाद हुआ जिसके बाद उनमें मारपीट हो गई। मारपीट में हिमांशु उपाध्याय के ऊपर विवेक गौड़ सहित अन्य लोगों ने हमला कर मारपीट कर दी।

हमले मे हिमांशु के कपड़े फाड़ दिए गए और उसके पैरों पर भी लाठियों से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। बस संचालक हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि उनकी बस भी विवेक गौड़ द्वारा अपने कब्जे में कर ली गई है।

फरियादी ने छत्रीपुरा थाने पहुंच कर विवेक गौड़ सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों बस संचालकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।


Related





Exit mobile version