50 साल पुराने मंदिर की मरम्मत को लेकर दो पक्षों में विवाद, वनवासी युवकों को पीटा तो हिंदूवादियों ने किया हंगामा


चंदननगर थाना क्षेत्र के ग्राम बांक में 50 साल पुराने शीतला माता का मंदिर बनाने के दौरान एक पक्ष ने आपत्ति ली जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore temple vandlise incident

इंदौर। मध्यप्रदेश के जिले में सोमवार रात चंदननगर थाना क्षेत्र में 50 साल पुराने शीतला माता मंदिर के मरम्मत कार्य को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया और कथित तौर पर मंदिर में तोड़फोड़ भी की।

अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ करने से क्षेत्र में हंगामा मच गया और देर रात हिंदूवादी संगठन के नेता व कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए जिससे माहौल और गरम हो गया।

उनके द्वारा आक्रामक तरीके से नारेबाजी करने के बाद पुलिस बल को घटनास्थल पर भेगा गया और एक पक्ष की शिकायत पर देर रात पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, चंदननगर थाना क्षेत्र के ग्राम बांक में 50 साल पुराने शीतला माता का मंदिर बनाने के दौरान एक पक्ष ने आपत्ति ली जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां काफी देर तक दोनों पक्षों में विवाद होता रहा। विवाद की सूचना मिलते ही बजरंग दल के लोग भी थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की।

बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश प्रजापत ने मांग की है कि

प्रशासन मंदिर का निर्माण वहीं कराये और अगर प्रशाशन साथ नहीं देता है तो बजरंग दल अपनी शैली में काम करेगा।

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि

मामले में पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। विवाद को देखते हुए मंगलवार सुबह भी बल तैनात करना पड़ा।



Related