खाना खाने के बाद बिगड़ी परिवार की तबीयत, छह साल के बच्चे ने दम तोड़ा


पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा मौत का कारण


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू में रविवार की रात खाना खाने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत अचानक खराब हुई और सुबह तक इनमे से एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से बीमार है जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम कुशलगढ़ में पंकज नामक व्यक्ति के यहां रात को उसकी पत्नी रंजीता 6 वर्षीय बेटे लड्डू तथा बहन सीमा ने खाना खाया।

 

खाने के बाद अचानक चारों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगी घर के चारों सदस्यों की तबीयत अचानक गंभीर होने पर तत्काल मानपुर के प्राथमिक उपचार के बाद सभी महू के निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए। यहां पर पंकज के 6 वर्षीय बालक लड्डू गोपाल की सोमवार की सुबह मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल में किया जाएगा, जबकि पंकज, रंजीता और सीमा की हालत गंभीर है।

तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है पंकज के जीजा ने बताया कि खाने में जहरीली वस्तु आ गई होगी और संभवतः इसी के चलते सभी बीमार हुए।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक बालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा।


Related





Exit mobile version