इंदौर। महू छावनी क्षेत्र की खान कॉलोनी के एक घर में गुरुवार सुबह एक ज़ोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की आवाज़ काफी ज्यादा थी और इसका असर भी ऐसा था कि आसपास के कुछ दूसरे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
धमाका एक गैस की टंकी में होना बताया जा रहा है लेकिन फिलहाल यह जानकारी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है और पुलिस को भी इस पर संदेह है।
धमाके में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हैं। इनमें घर का मालिक पैंतालीस वर्षीय समीर और उसकी पत्नी नसरीन के अलावा एक छोटा बच्चा भी शामिल हैं। समीर का इलाज महू के ही एक निजी अस्पताल में जारी है तो वहीं पत्नी और बच्चे को इंदौर रिफर कर दिया गया है।
हादसा सुबह करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हुआ। जोरदार धमाके के बाद घर में घायलों के चीखने की आवाजें आईं। इन आवाजों को सुनकर पड़ोसी भागकर मदद के लिए पहुंचे और किसी तरह घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे की वजह घर के अंदर रखी गैस की टंकी का फटना बताया जा रहा है हालांकि यह जानकारी भी सामने आ रही है कि घर में एक ही गैस की टंकी है और हादसे के बाद भी वह घर के अंदर नजर आई ऐसे में धमाके की वजह कुछ और भी हो सकती है।
पुलिस धमाके की वजह जानने के लिए समीर से सवाल पूछ रही है लेकिन फिलहाल उससे कोई ठोस जवाब नहीं मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक इस बारे में जांच की जा रही है लेकिन अब तक उनके पास इस बारे में कोई बड़ी जानकारी नहीं है।
यह धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी आवाज करीब तीन-चार सौ मीटर दूर तक सुनाई दी। धमाका जिस घर में हुआ उसकी दीवार टूटकर काफी दूर जा गिरी और इससे आसपास के कुछ दूसरे घरों को भी नुकसान हुआ है।
दरअसल यह मामला इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि महू छावनी में बम धमाके भी होते रहे हैं। इनकी वजह महू छावनी में सेना की फायरिंग रेंज होना है। जहां अक्सर शहर के अंदर रहने वाले लोग गैरकानूनी रूप से प्रवेश करते हैं और गोलियों और बमों के खोल की धातु लेकर बाजार में बेच देते हैं। ऐसे में अक्सर वे जिंदा बम भी उठा लाते हैं जिनसे धातु निकालते समय वे फट जाते हैं।