शहर को स्वच्छ पर्यावरण देने के लिए छावनी ने शुरू किया अभियान


पर्यावरण दिवस से पहले जागरुकता की मुहिम में लगी छावनी परिषद महू


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
छावनी परिषद महू


इंदौर। विश्व पर्यावरण पर्यावरण दिवस के अवसर पर महू छावनी परिषद और रक्षा संपदा विभाग ने एक अभियान शुरू किया है। 11 मई से आरंभ हुए इस अभियान का समापन 5 जून को होना है। इस दौरान परिषद द्वारा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विभिन्न आयोजन किए जाएंगे तथा आम नागरिकों को जागरूक भी किया जाएगा।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है लेकिन छावनी परिषद व रक्षा संपदा विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक अभियान की शुरुआत 11 मई से की है। इस अभियान के पहले दिन छावनी परिषद द्वारा कोतवाली चौक से एक रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस यहीं पर समाप्त हुई इस रैली का उद्देश्य स्वच्छ पर्यावरण के लिए जागरूक करना है तथा इसके लिए काम भी करना होगा। इसी उद्देश्य को लेकर या अभियान शुरू किया गया है।

छावनी परिषद के स्वास्थ विभाग अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के दौरान विभिन्न आयोजन होंगे जिसमें शहर को पॉलिथीन मुक्त करना, जल संवर्धन को लेकर झील का गहरीकरण, डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन कर आम नागरिकों को शहर को स्वच्छ बनाना व धुआं रहित करने के उद्देश्य से फिल्म दिखाई जाएगी।

इसके अलावा अन्य आयोजन भी होंगे पहले दिन रैली निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से छावनी परिषद के नामित सदस्य शिव शर्मा, इंजीनियर एच एस कोलाय, मनीष अग्रवाल, अनिल भाटी, देवेंद्र मेव , मोहम्मद शकील सहित कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। रैली के माध्यम से सभी ने आम नागरिक को दुकानदारों से अपील की है कि वह पर्यावरण को स्वच्छ बनाने तथा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए इस अभियान में साथ दें ।


Related





Exit mobile version