सेना के बंगले की ज़मीन से हटाया जा रहा अतिक्रमण, पांच बजे तक की चेतावनी फिर हो सकती है तोड़-फोड़


बंगला नंबर 69 की जमीनों पर बसे परिवारों को निकलने की चेतावनी, सड़कों पर बिखर गया सामान


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू छावनी में सेना अपनी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर फिर एक बार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को शहर के भायाजी मार्ग क्षेत्र के बंगला नंबर 69 की जमीन पर बसे परिवारों को हटाने का काम शुरु किया गया। इस दौरान सेना के जवानों ने रास्तो पर खड़े होकर लोगों की आवाजाही बाधित कर दी। स्थानीय सैन्य प्रशासन ने लोगों को शाम पांच बजे तक इलाका खाली करने के लिए कहा है।

रक्षा संपदा विभाग ने बंगला नंबर 69 खाली करवाना शुरु कर दिया है। बुधवार सुबह रक्षा संपदा विभाग के अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने लोगों कोे बंगला खाली करने के लिए कहा। इस बंगला क्षेत्र में करीब पांच बजे हैं। वर्तमान में इस बंगले पर चंदा रानी नामक परिवार का कब्जा था इस बंगले को खाली कराने के लिए लंबे समय से न्यायालय में प्रकरण चल रहा था जिसका निर्णय मंगलवार की शाम को सेना के पक्ष में आया है। इसके बाद सैन्य प्रशासन के साथ मिलकर रक्षा संपदा विभाग ने कार्रवाई शुरु की है।

इस बंगले में सात परिवार रहते हैं जिन्हें बरसों पुराने इस बंगला क्षेत्र की जमीन पर प्लाट काटकर लोगों को बेच दिए थे। यहां रहने वाले सभी परिवारों ने रक्षा संपदा अधिकारी सपन कुमार से बात की और समाधान निकालने की कोशिश की लेकिन अधिकारी ने इन्हें सख्त लहजे में कह दिया कि शाम 5  बजे तक अपना सामान सुरक्षित रूप से बाहर निकाल कर इलाका खाली कर दें। अ

धिकारी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे कार्रवाई करेंगे और इसमें लोगों को आर्थिक रुप से नुकसान भी हो सकता है जिसकी जवाबदारी हमारी नहीं होगी।  महू में हो रही यह कार्रवाई इस इलाके में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। कुछ समय पहले यहां एक चिकित्सक का बंगला तोड़ा गया था।



Related