इंदौर। इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र टिगरिया गांव में खेतिहर किसान परिवार के परिजनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई जिसके बाद दोनों ही पक्षों ने मारपीट की शिकायत कनाड़िया पुलिस में दर्ज करवाई है।
इतना ही नहीं, उनके बीच मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि बेरहमी की हदें किस हद तक पार की गई हैं और कैसे एक-दूसरे पर लाठियों सहित अन्य हथियारों से एक-दूसरे पर हमला बोला गया है। इस दौरान महिलाएं भी चीख पुखारते हुई दिखाई दीं लेकिन पुरुषों ने किसी की बात नहीं सुनी और जमकर मारपीट की वारदात सामने आई।
कनाड़िया थाना प्रभारी राजू सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना 31 जनवरी की रात करीब आठ बजे की है और विवाद एक ही परिवार के लोगों के बीच का है जिसमें बच्चों के आपसी विवाद में बड़े आपस मे भिड़ गए।
पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मारपीट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।