इंदौर। इंदौर के दशहरा मैदान व नेहरू स्टेडियम में बनाए गए ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर में शनिवार को क्रमशः 855 व 477 लोगों ने अपनी जांच कराई। इन दोनों ड्राइव इन टेस्ट सेंटर पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग कोरोना टेस्ट के लिए आ रहे हैं।
इंदौर में बनाए गए इन दो ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर पर 1 मई को 1332, 30 अप्रैल को 1328, 29 अप्रैल को 1348, 28 को अप्रैल 1857 व 27 अप्रैल को 1517 सैम्पल लिए गए यानी इन पांच दिनों में 7382 लोगों की कोरोना जांच की गई।
इंदौर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के मुताबिक, दशहरा मैदान एवं नेहरू स्टेडियम में स्थापित किए गए धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 सेंटर की बेहतर सुविधा एवं कम समय में रिपोर्ट दिए जाने के कारण बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।
किसी को भी कोरोना के लक्षण होने पर वह तुरंत जांच के लिए शहर में दशहरा मैदान में संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लिनिक एवं नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब द्वारा धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 सेंटर पर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक 600 रुपए में कोविड-19 टेस्ट करवा सकता है। कोविड-19 टेस्ट के लिए http://www.covidindore.com वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान एवं सेंटर पर टेस्ट के बाद भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। सोमवार को रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ ही मंगलवार से जांच के लिए सैम्पल लेना शुरू कर दिया गया था।
टू व्हीलर वाहन में आने वालों के लिए पूरे ग्राउंड में शेड बनाया गया है जिससे कि उन्हें गर्मी में छाया मिल सके तथा पीने का पानी भी उपलब्ध है। विकलांग व्यक्ति के आने पर उनके लिए ई-रिक्शा उपलब्ध है, जिसमें बैठकर वह जांच के लिए सैंपल दे रहे हैं।