आपदा में अवसर तलाशने वाले डॉक्टर और एमआर पुलिस के हत्थे चढ़े


दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मरीज से 48 हजार के इंजेक्शन के नाम पर 60 हजार रुपये ले लिए थे और जब मरीज ने बिल मांगा तो दोनों ने फर्जी बिल थमा दिया।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
dr-mr-arrest

इंदौर। कोरोना महामारी के संकट के इस समय डॉक्टर भगवान हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इस पेशे को बदनाम कर रहे हैं।  मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में स्थित मयूर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का है। जहां दवाओं की कालाबाजारी करने और फर्जी बिल बनाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम आमिर खान और इमरान खान बताए जा रहे हैं। बता दे कि आमिर खान मयूर हॉस्पिटल में डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं तो दूसरी और इमरान खान इंफालीबल कंपनी में M.R. है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

 

खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता जयदीप साधवानी ने एक शिकायती आवेदन दिया था। जिस पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया। एक आरोपी बीयूएमएस डॉक्टर है जिसका नाम डॉ. आमिर खान है और वहीं दूसरा आरोपी इमरान खान है जो एम.आर. है।

दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मरीज से 48 हजार के इंजेक्शन के नाम पर 60 हजार रुपये ले लिए थे और जब मरीज ने बिल मांगा तो दोनों ने फर्जी बिल लाइफ फिजन नामक संस्था के नाम से दे दिया जिस पर मरीज के परिजन सील लगवाने गए तब जाकर धोखाधड़ी पकड़ में आ गई।

 

आपदा में अवसर तलाशने वाले इन दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इनसे पूछताछ में कई दूसरे खुलासे होने की उम्मीद भी पुलिस को है । वहीं  मयूर हॉस्पिटिल भी इस मामले में जांच में आ सकता है।

पुलिस अस्पताल से मरीज़ों को दी गई जीवन रक्षक दवाओं की जानकारी ले रही है। पुलिस को शक है कि बीते दिनों में और भी कई मरीजों को इसी तरह ठगा गया होगा।


Related





Exit mobile version