प्रशासन को पसंद नहीं आई अर्बन कंपनी की घर पर हेयर कटिंग सर्विस, कंपनी व दो कर्मचारियों पर FIR


अर्बन कंपनी नामक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी व इसके दो कर्मचारियों पर कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही अर्बन कंपनी के विजयनगर स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
urban-company

इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा किराने की होम डिलीवरी को मंजूरी दी गई है, लेकिन ऑनलाइन कंपनियों द्वारा हेयर कट की होम सर्विस शायद प्रशासन को मंजूर नहीं है।

अर्बन कंपनी नामक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी व इसके दो कर्मचारियों पर कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही अर्बन कंपनी के विजयनगर स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया है।

अर्बन कंपनी पोर्टल के जरिये हेयर कट के लिए गए यश पिता राजेन्द्र भाटी और चैनसिंह पिता हजारीलाल को कोरोना कर्फ्यू के दौरान संयोगितागंज के पास कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर पकड़ा गया। उनके द्वारा हेयर कट के लिए जाने को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन माना और कंपनी का दफ्तर सील कर दिया।

अपर कलेक्टर पवन जैन के अनुसार दोनों व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि वे अर्बन कंपनी के माध्यम से बाल काटने हेतू पारसी मोहल्ला आये थे। पूछताछ करने पर यश भाटी के द्वारा पहचान पत्र दिखाया गया जिसमें अर्बन कंपनी का नाम एवं प्रोफेशनल आईडी यूसी1342483 जो कि 22 मई 2021 को जारी की गई थी, दर्ज पाई गई।

इसी तरह चैनसिह पिता हजारीलाल भी अर्बन कंपनी में प्रोफेशनल के रूप में कार्यरत पाए गए। दोनों व्यक्तियों के द्वारा अपने मोबाइल मे अर्बन कंपनी का ऐप यूसी पार्टनर दिखाया गया जिसके माध्यम से इनकी हेयर कट हेतू बुकिंग की गई थी।

अपर कलेक्टर जैन ने बताया कि 

इस पूरे घटनाक्रम में अर्बन कंपनी द्वारा कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करना पाया गया। इसी के मद्देनजर कंपनी एवं उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध संयोगितागंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही अर्बन कंपनी के विजयनगर स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया है।


Related





Exit mobile version