रक्षा संपदा विभाग के अधिकारी ने देखी अव्यवस्था, सुधार के आसार!


डीईओ ने रेलवे पीट रोड पर जाकर देखी समस्याएं. रेलवे इंजीनियरों को बताई उनकी गलती, सोमवार को फिर करेंगे दौरा


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

इंदौर। महू पीट रोड स्थित रेलवे अंडर ब्रिज में पानी निकासी न होने की समस्या को लेकर रक्षा संपदा के अधिकारियों ने शुक्रवार को इलाके का दौरा किया। इस दौरान रेलवे मंडल के अधिकारी ने रेलवे मंडल अधिकारियों व इंजीनियर से भी चर्चा भी की।

शुक्रवार को रक्षा संपदा विभाग के अधिकारी (डीईओ) सपन कुमार ने छावनी परिषद के नामित सदस्य शिव शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक मनीष अग्रवाल व अनिल भाटी के साथ यहां का दौरा किया।

पीट रोड स्थित रेलवे विभाग द्वारा बनाए गए पुल के नीचे पानी की निकासी नहीं होने के कारण एक बड़ी समस्या बन रही है। बारिश के दिनों में यहां पर पानी भर जाता है जिस कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है जबकि इसी रास्ते से दो स्कूलों के हजारों विद्यार्थी रोजाना निकलते हैं। तेज बारिश होने के कारण इस ब्रिज के नीचे 5 से 7 फीट तक पानी भर जाता है यह एक स्थायी समस्या बन चुकी है।

यह क्षेत्र रक्षा संपदा छावनी परिषद के अंतर्गत आता है और यहां पानी भरने की समस्या की बड़ी वजह रेलवे द्वारा बनाए गए पुल है जिसकी उंचाई अधिक होने के कारण पानी की निकासी बिल्कुल बंद हो गई है।

रक्षा संपदा अधिकारी (डीईओ) सपन कुमार ने रेलवे के मंडल अधिकारी व मुख्य इंजीनियर से चर्चा की व इस समस्या का तत्काल निराकरण करने की बात कही। रेलवे मंडल के अधिकारियों ने सोमवार को महू आकर इस क्षेत्र का दौरा करने वह निराकरण करने की बात कही है।

डीईओ ने बताया कि यह समस्या रेलवे विभाग की गलती से बनी है। उन्होंने रेलवे लाइन डालने के दौरान व पुल बनाने के समय पानी निकासी की समस्या का ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि ऊंचाई अधिक होने के कारण निकासी पूरी तरह बंद हो गई है। अधिकारी ने बताया कि लोग अक्सर परेशानी लेकर आते हैं, ऐसे में इस समस्या को देखना जरुरी है।



Related