इंदौरः चट्टानों के बीच फंसा था दूसरे छात्र का शव, 22 घंटे की सर्चिंग के बाद मिला


इंदौर में खुड़ैल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहाड़ी घाटी के कुंड में डूबे छात्र हर्ष गुप्ता के शव को 22 घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से ढूंढ लिया। हर्ष के साथ डूबे वीरेंद्र सिंह का शव गुरुवार रात आठ बजे मिल गया था।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-law-student

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में खुड़ैल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहाड़ी घाटी के कुंड में डूबे छात्र हर्ष गुप्ता के शव को 22 घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से ढूंढ लिया। हर्ष के साथ डूबे वीरेंद्र सिंह का शव गुरुवार रात आठ बजे मिल गया था।

गुरुवार को रेनेसॉ लॉ कॉलेज के कई स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने तिंछा फॉल की मुहाडी घाटी के कुंड पर पहुंचे थे, जहां दो लॉ स्टूडेंट्स की कुंड में डूबने की वजह से मौत हो गई।

पिकनिक मनाने पहुंचे इन स्टूडेंट्स में से कुछ छात्र नहाने के लिए गहरे कुंड में चले गए जहां एक छात्र डूबने लगा और उस छात्र को बचाने के लिए हर्ष और वीरेंद्र नामक दो छात्र कुंड में कूद गए।

डूबने वाला छात्र तो बाहर निकल आया, लेकिन हर्ष और वीरेंद्र कुंड के गहरे पानी मे समा गए जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

इंदौर के टिगरिया बादशाह में रहने वाले वीरेंद्र नामक छात्र का शव मिल गया, लेकिन रात होने के चलते सीधी निवासी छात्र हर्ष का शव नहीं मिल पाया।

शुक्रवार अलसुबह से एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग शुरू की गई और आखिरकार शुक्रवार की दोपहर को 22 घंटे के बाद हर्ष का शव मिल गया, जो करीब 40 फीट गहरे कुंड में 25 फीट अंदर चट्टानों के बीच फंसा हुआ था।

कम्पेल चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर ने बताया कि घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दूसरे शव को ढूंढ निकाला है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। खुड़ैल पुलिस मामले की जांच में जुटी ताकि पूरी घटना का सिलसिलेवार खुलासा हो सके।


Related





Exit mobile version