इंदौर: करणी सेना के जिलाध्यक्ष की कार में मिली लाश, सीने में मारी गईं दो गोलियां


इंदौर में करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहित पटेल की गोली मारकर हत्या, पुलिस अब हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
karni sena member death

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले शहर इंदौर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और अपराधों का ग्राफ भी लगातार उपर चढ़ रहा है। बुधवार की देर रात कनाड़िया इलाके में करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष व प्रॉपर्टी ब्रोकर मोहित सिंह पटेल की अज्ञात बदमाशों ने सीने में दो गोली मारकर हत्या कर दी।

कनाड़िया थाने के एसीपी जयंत राठौर के मुताबिक, मोहित सिंह पटेल बिसनखेड़ा का रहने वाला था। बुधवार देर रात अज्ञात लोगों ने सेवाकुंज अस्पताल के पास उसे गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहित के दोस्त मौके पर पहुंचे और उसे बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक मोहित पटेल का प्रॉपर्टी को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस का मानना है कि मोहित की मौत के पीछे संभवत: प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है। हालांकि पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मृतक के मौत के हरसंभव कारणों का पता करने में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मोहित जिस कार से गया था उस कार से पुलिस को गोली के खोल भी बरामद हुए हैं। वहीं, मोहित की लाइसेंसी रिवॉल्वर भी कार में ही मौजूद थी।

मोहित के दोस्तों का दावा है कि कार के शीशे भी लगे हुए थे। गोली लगने से पहले मोहित ने अपने दो दोस्तो को कॉल किया था और उनको बाईपास पर मिलने बुलाया था। जब दोनों दोस्त मोहित के पास पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मोहित उसकी कार में गोली लगी हुई अवस्था में पड़ा हुआ था।

बता दें कि मोहित प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है और वह खुद भी एक लाइसेंसी पिस्टल साथ मे रखता था। परिजनों के मुताबिक, मोहित अपने घर से रात साढ़े आठ बजे निकला था और उसके बाद यह घटना को अंजाम दिया गया।


Related





Exit mobile version