DAVV दीक्षांत समारोहः PhD उपाधि पाने के लिए आठ फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन


देवी अहिल्या विश्वविद्यालय यानी डीएवीवी में सत्र 2017-18 और 2018-19 के लिए दीक्षांत समारोह अगले माह आय़ोजित किए जाने की तारीख नियत की गई है। इसमें पंजीयन के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन बुलवाए हैं और पांच फरवरी तक लिंक ओपन रखी है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
davv-indore

इंदौर। शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय यानी डीएवीवी में सत्र 2017-18 और 2018-19 के लिए दीक्षांत समारोह अगले माह आय़ोजित किए जाने की तारीख नियत की गई है। इसमें पंजीयन के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन बुलवाए हैं और पांच फरवरी को लिंक ओपन रखी है।

यूनिवर्सिटी अधिकारियों के मुताबिक, जिन शोधार्थियों को समारोह में शामिल होना है और जिन्होंने अभी तक उपाधि नहीं ली है, वे लोग आठ फरवरी तक पंजीयन के अलावा उपाधि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इसका कारण यह है कि 10 फरवरी के बाद समारोह के लिए रिहर्सल की जाएगी, जिसमें केवल पंजीयन करने वाले शोधार्थियों और टॉपर्स को बुलाया जाएगा।

18 फरवरी को तक्षशिला परिसर स्थित ऑडिटोरियम में समारोह होगा। 22 जनवरी से पांच फरवरी के बीच पंजीयन किए जाएंगे। दो सत्र में करीब 700 पीएचडी पूरी हुई है। करीब 250 शोधार्थियों ने अभी तक उपाधि नहीं ली है। इन्हें समारोह में उपाधि से नवाजा जाएगा।

समारोह में करीब 260 टॉपर्स को स्वर्ण और रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। टॉपर्स से भी पांच फरवरी तक आवेदन बुलवाए गए हैं।

प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने बताया कि

शैक्षणिक विभाग ने टॉपर्स और शोधार्थी की लिस्ट बना ली है। समारोह में जो विद्यार्थी आना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करना जरूरी होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद समारोह की रिहर्सल की जाएगी। कोरोना गाइडलाइन के आधार पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। माता-पिता को इस बार समारोह में आने की अनुमति नहीं दी गई है। यह फैसला भीड़ कम रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है।



Related