वैक्सीनेशन को लेकर सुनिये छात्रों के मन की बात, कहा अब खुल सकेंगे हमारे स्कूल


सुनिये क्या कहा छात्रों ने वैक्सीनेशन के बाद


उमेश सोलंकी
इन्दौर Updated On :
बेटमा के स्कूलों में हो रहा वैक्सीनेशन


इंदौर। जिल के ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन को लेकर छात्रों के बीच खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। देपालपुर तहसील के बेटमा कस्बे में भी विद्यार्थियों में यह उत्साह नज़र आया। यहां नगर सहित क्षेत्र के शासकीय व निजी स्कूलों में सोमवार को 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई।

कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिये कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को कोवैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन को लेकर छात्र- छात्राओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया।  सेल्फी पॉइंट पर वेक्सीन के बाद विद्यार्थियों अपनी फोटो लेते दिखाई दिए। वैक्सीनेशन के बाद छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किये। ज्यादातर छात्र इस बात से आश्वस्त थे कि कम से कम अब उन्हें कोरोना परेशान नहीं करेगा।

 

इससे पहले स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया और इसके बाद वेक्सीनेशन शुरु हुआ। हालांकि इस दौरान सर्वर की कुछ परेशानियां ज़रुर हुईं जिनके चलते पंजीयन में देरी भी हुई।

पंजीयन के तहत विद्यार्थियों अपने साथ आधार कार्ड व मोबाईल  लेकर आए थे। स्कूलों में सुबह 9 बजे बाद वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ। सोमवार को नगर के शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के साथ शासकीय स्कूल माचल एवं होली रोजरी स्कूल, आईडियल पब्लिक स्कूल, बेटमा पब्लिक स्कूल, अभिनन्दन स्कूल, शिवा एकेडमी, एमजीएम स्कूल, स्काय हाइट्स एकेडमी, मल्हार विघापीठ आदि निजी स्कूलों में वेक्सीनेशन हुआ।

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय  में कक्षा 9 वी से 12 तक के दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 471 है। इसमें 9 वी के  89 , 10 वी के 85, 11 वी के 188, 12 वी के 109 छात्र शामिल है। यहा दोपहर 12 बजे तक  70 बच्चों को वेक्सीन लग चुकी थी। आयु वर्ग में शामिल होने के चलते मिडिल स्कूल के 15 विद्यार्थियों को भी वेक्सीन लगाई गई।  सर्वर सिलो चलने से यहा पंजीयन करने में परेशानी हुई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय  में कक्षा 9 वी से 12 तक के दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 489 है।

नायब तहसीलदार नीरज प्रजापती, मेडिकल आफिसर डा. वीरेंद्रसिंह चौधरी , सीएमओ मीनाक्षी पाटीदार ने स्कूलों में जाकर  वेक्सीन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान लिपिक राजेश पंचोलिया ,बालक स्कूल प्राचार्य पीके शर्मा, कन्या स्कूल प्राचार्य केशव वर्मा व स्कूल प्रभारी उपस्थित थे।

 


Related





Exit mobile version