कोरोना अपडेटः शिवराज ने लंबे लॉकडाउन से किया परहेज़, टेस्ट के दाम किये कम और सोमवार को मिले 3398 नए संक्रमित


— लॉकडाउन का फैसला परिस्थिति को देखकर होगा, लंबे लॉकडाउन के पक्ष में नहीं सीएम
— कोरोना टेस्ट के दाम निर्धारित
— सोमवार को 3398 नए संक्रमित


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इंदौर में इनकी तादाद सबसे अधिक है। इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार और शासन की ओर से लगातार नए निर्णय लिये जा रहे हैं। इनमें कोरोना टेस्ट की दरें कम करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीएम शिवराज ने सोमवार को कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की। जहां कई विषयों पर चर्चा हुई।

हालांकि यह निर्णय सरकार ने बहुत दिनों बाद लिया। दरअसल निजी लैब शुरुआत से ही टेस्ट के लिए तय दरों से काफ़ी ज्यादा पैसे वसूल रहीं थीं।  सरकार ने इसका अधिकतम शुल्क 1100 रूपए तय किया गया था लेकिंन निजी लैब में डेढ़ से दो हज़ार तक लग रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के शुल्क 2400 को घटाकर 800 रूपए कर दिए हैं। वहीं यूपी में भी जांच का अधिकतम शुल्क 700 रूपए तय किया गया है।

मध्यप्रदेश में दरसअल आरटी-पीसीआर जांच सरकारी अस्पतालों में तो मुफ्त है, लेकिन निजी लैब और अस्पतालों में शुल्क अलग-अलग है। निजी लैब के संचालक किट्स के दाम अलग अलग होने का दावा कर शुल्क वसूल रहे हैं।

हालांकि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि अगर निजी अस्पताल उनके इस आदेश का पालन नहीं करेंगे तो उन पर कार्रवाई तय है।

वहीं भोपाल से जारी होने वाले मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पांच अप्रैल को 3398 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें पंद्रह लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल प्रदेश में 22654 एक्टिव केस हैं

इस बीच मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को लेकर भी एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लंबा लॉकडाउन किसी के लिए ठीक नहीं है।



Related