इंदौर। शहर व प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर इंदौर के 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने मिसाल पेश करते हुए बाजार को नौ बजे बंद करने का निर्णय लिया है।
भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से चर्चा के बाद छप्पन दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अपने स्तर पर ही बाजार में फिर सख्ती शुरू करेंगे।
इसके तहत अब एक बार फिर से बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को वे सामान नहीं देंगे और न ही किसी को बाजार में बिना मास्क रुकने की इजाजत देंगे।
बता दें कि छप्पन दुकान व्यापारी एसोसिएशन पहले भी दो बार ऐसे ही निर्णय ले चुकी है।