इंदौर सेंट्रल जेल में फिर से पहुंचा कोरोना, 12 कैदी हुये संक्रमित


इंदौर की केंद्रीय जेल में कोरोना ने अपना विकराल रूप फिर से दिखाना शुरू कर दिया है। इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद 12 कैदियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। 12 कैदियो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
central-jail-indore

इंदौर। इंदौर की केंद्रीय जेल में कोरोना ने अपना विकराल रूप फिर से दिखाना शुरू कर दिया है। इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद 12 कैदियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। 12 कैदियो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

अब पॉजिटिव कैदियों के संपर्क में आए कैदियों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिये भेजा गया है। इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों को अलग बैरक में शिफ्ट किया गया है।
बता दें कि जेल में पदस्थ डॉक्टर्स की टीम ने 150 कैदियों के सैंपल लिए थे और उन्ही में से 12 कैदियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि जेल में पदस्थ डॉ. विवेक से उनकी चर्चा हुई तो पता चला कि जेल में 12 कैदी पॉजिटिव आये हैं। ये आंकड़ा आगे बढ़ भी सकता है।

डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि इंदौर में मास्क पहनने को लेकर लोगों मे जागरूकता जरूरी है क्योंकि मास्क पहनने से बहुत हद तक कोरोना से बचा जा सकता है। इधर, उन्होंने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी आम जनता से की है।

इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को हुए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में मास्क पहनने पर जोर दिया गया था। इसके साथ ही बाजार को रात दस बजे के पहले बंद करने का भी फैसला किया गया।

शनिवार को शाम में जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, 247 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद इंदौर में कुल इलाजरत मरीजों की संख्या 1578 पहुंच गई है।

बता दें कि जबसे इंदौर शहर में कोरोना के यूके स्ट्रेन के छह संक्रमित सामने आए हैं तबसे कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार भी बढ़ गई है।


Related





Exit mobile version