कांग्रेस ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारियां, सरपंच के लिए स्थानीय मतदाता ही तय करेंगे नाम


एक ओर जहां कांग्रेस की तैयारियों को लेकर बैठकें हो रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा में अभी कोई सक्रियता नजर नहीं आ रही है, लेकिन चर्चा है कि उनके दावेदारों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow congress meeting

महू। करीब सात साल बाद होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को मोदी गार्डन में संपन्न बैठक में तय किया गया कि सरपंच पद के लिए स्थानीय मतदाता ही एक नाम तय करें। लेकिन, इसके बाद भी अगर सहमति नहीं बनी तो नाम समिति तय करेगी जिसे सभी को मान्य करना होगा।

सोमवार को मोदी गार्डन में ग्रामीण कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कांग्रेस ने तय किया कि इस चुनाव में ऐसा कतई ना हो कि एक भी पद पर विपक्षी पार्टी को निर्विरोध जीत मिलें। चाहे वह जिला सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच व पंच पद ही क्यों ना हों।

बैठक में अंतरसिंह दरबार, सदाशिव यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता जिनकी संख्या सात सौ के करीब होगी शामिल हुए।

इस बैठक में तय किया गया कि सरपंच पद के लिए स्थानीय स्तर के मतदाता ही सर्वसम्मति से एक नाम तय करें। अगर सहमति नहीं बनी तो समिति सभी से चर्चा कर नाम तय करेगी जिसका सभी को समर्थन करना होगा।

बैठक मे सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारों के आवेदन लिए गए। शाम पांच बजे तक करीब 250 दावेदारों ने आवेदन जमा कराएं।

इस संबंध में पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार ने कहा कि इस त्रिस्तरीय चुनाव में कांग्रेस अपना वर्चस्व बनाने के लिए पूरे जोश व एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।

ओबीसी आरक्षण के संबंध में दरबार ने कहा कि इसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को मुंह की खानी पड़ी। बैठक में सभी को चुनाव आयोग के निर्देशों व नियमों की जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि महू जनपद में 52 सरपंच भाजपा के व 24 कांग्रेस समर्थित हैं। वहीं जनपद सदस्य में 19 भाजपा के व 6 कांग्रेस समर्थित हैं।
इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य में सभी पांच सदस्य भाजपा समर्थित हैं।

एक ओर जहां कांग्रेस की तैयारियों को लेकर बैठकें हो रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा में अभी कोई सक्रियता नजर नहीं आ रही है, लेकिन चर्चा है कि उनके दावेदारों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई है।



Related