महू में पुलिस प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, लगाए कई गंभीर आरोप


महू में जाम गेट घटना और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस ने एसपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी शिकायतें दर्ज करने से मना करती है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को चुस्त करने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

जाम गेट घटना और पुलिस की लापरवाही के विरोध में जिला कांग्रेस ने एसपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महू थाना क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई करने के बजाय समझौता कराने पर ज्यादा ध्यान देती है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब भी कोई महिला अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाने जाती है, तो उसे या तो भगा दिया जाता है या रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया जाता है।

 

जाम गेट घटना: महू की प्रतिष्ठा पर दाग

जिला कांग्रेस के अनुसार, जाम गेट क्षेत्र में हाल ही में हुई घटना ने महू की साख को नुकसान पहुंचाया है और पुलिस प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं। इस घटना को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं, खासकर जब महिलाएं सुरक्षा की मांग करती हैं, तो पुलिस उन्हें सहयोग नहीं करती। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस न सिर्फ महिलाओं की शिकायतों को अनसुना करती है बल्कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं, जिससे महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

महिलाओं की शिकायतों पर लापरवाही का आरोप

प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने कहा कि पुलिस महिलाओं की शिकायतें दर्ज नहीं करती और उन्हें थाने से भगा देती है। एक छात्रा ने बताया कि जब वह एक विवाद के बाद महू थाने पहुंची, तो पुलिस ने न केवल उसकी रिपोर्ट दर्ज करने से मना किया बल्कि उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। प्रदर्शनकारियों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे उनके प्रति अपराध बढ़ रहे हैं।

 

कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने एसपी कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एएसपी हितिका वसल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महू तहसील के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए, पुलिस प्रशासन को चुस्त करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पुलिस समझौता कराने पर अधिक ध्यान देती है, जिससे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती और अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं।

 

प्रदर्शन में प्रमुख नेता और कार्यकर्ता

प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, कैलाश दत्त पांडे, रामेश्वर पटेल, कन्हैयालाल ठाकुर, पप्पू खान, पुनीत शर्मा, बैकुंठ पटेल और अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। संजय शर्मा ने ज्ञापन का वाचन किया, जबकि एएसपी रूपेश द्विवेदी ने ज्ञापन को स्वीकार किया।

 

कांग्रेस के नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि महू की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

 


Related





Exit mobile version