सेंट पॉल और सेंट राफेल्स स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा की शिकायत, कलेक्टर मनीष सिंह ने लिया संज्ञान


कलेक्टर मनीष सिंह ने इस शिकायत पर  रविवार को बिशप चाको से चर्चा की है। प्रशासन द्वारा विद्यालय प्रबंधन को भी सलाह दी गई है कि वह परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करें।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। कोरोना काल में जिले के कई स्कूलों की ख़बरें आ रहीं हैं कि वे स्कूलों में छात्रों को बुला रहे हैं। इसे लेकर कलेक्टर मनीष सिंह के पास भी कुछ शिकायतें पहुंची हैं। जिन पर कलेक्टर ने संज्ञान लेकर संबंधित स्कूलों के संचालकों और प्राचार्यों से चर्चा की है।

पिछले दिनों कुछ पालकों ने सेंट पॉल और सेंट रफ़ेल्स स्कूल में ऑफ़लाइन परीक्षा कराने के बारे में जानकारी मिली थी। बताया जाता है कि स्कूलों के प्रबंधन ने इस तरह परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

इसकी शिकायत कई पालकों और जनप्रतिनिधियों ने की थी। पालकों का कहना है कि कोरोना एक बार फिर फैल रहा है और संक्रमण के दौर में स्कूलों में बुलाकर छात्रों की परिक्षाएं कराना खतरनाक हो सकता है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने इस शिकायत पर रविवार को बिशप चाको से चर्चा की है। प्रशासन द्वारा विद्यालय प्रबंधन को भी सलाह दी गई है कि वह परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करें।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं SDM श्री रविकुमार सिंह को भी इस प्रकरण में जांच के लिए कहा है। कलेक्टर  ने स्पष्ट किया है कि कोरोना को देखते हुए ऑफ़लाइन परीक्षा का आयोजन उचित नहीं है। इस नियम को यदि कोई स्कूल या संस्थाएं नहीं मानती हैं तो उनके  प्राचार्य के खिलाप धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने अधिकारियों से जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित स्कूलों पर भी नजर रखने को कहा है। खबरों की मानें तो ग्रामीण इलाकों में कई स्कूल विद्यार्थियों को कक्षाओं में बुला रहे हैं। इस बारे में बीआरसी द्वारा समय-समय पर जानकारी भी ली जा रही है।

बिशप चाको ने स्पष्ट किया है कि मिशनरी द्वारा संचालित विद्यालयों में कोविड के प्रति सुरक्षा संबंधी मापदंडों का पालन किया जाएगा। बताया गया है कि कक्षा नौ और 11वीं की परीक्षाएं एक और दो मार्च से केवल उन विद्यार्थियों के लिए प्रस्तावित है जो स्वेच्छापूर्वक ऑफ़लाइन परीक्षा देना चाहते हैं।

इस संदर्भ में CBSE द्वारा स्थापित कोविड प्रोटोकाल और निर्देशों का पालन किया जाएगा। जो छात्र ऑनलाइन परीक्षाओं देना चाहते हैं उन्हें अवगत कराया गया है की वे परीक्षा दिनांक और शेड्यूल का इंतज़ार करें कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड द्वारा ही ली जाएंगी। प्रिंसिपल फ़ादर सिबी जोसेफ़ द्वारा भी अवगत कराया गया है की बोर्ड परीक्षाओं के संदर्भ में CBSE से प्राप्त निर्देशों का पालन किया जाएगा



Related