संभागायुक्त के निर्देश: अस्पतालों की हो सघन जांच और राजस्व प्रकरणों का त्वरित निपटारा


संभागायुक्त दीपक सिंह ने सभी शासकीय अस्पतालों, छात्रावासों और आश्रमों का सघन निरीक्षण करने और राजस्व प्रकरणों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समय पर निराकरण न होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।


आशीष यादव
इन्दौर Updated On :

इंदौर में हुई संभागीय कलेक्टर कान्फ्रेंस में संभागायुक्त दीपक सिंह ने सभी शासकीय अस्पतालों, छात्रावासों और आश्रमों का सघन निरीक्षण करने और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को समय पर हल किया जाए, और एल-1 स्तर पर नॉन अटेंड शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। सभी जिलों में रिकॉर्ड रूम की सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाए। पटाखा दुकानों को केवल खुले स्थानों पर और सुरक्षा के सभी उपायों के साथ संचालित करने का आदेश दिया गया है।

 

छात्रावास और आश्रमों का नियमित निरीक्षण हो

संभागायुक्त ने बैठक में जिलेवार एजेंडे के तहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में एल-1 स्तर पर लंबित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हो और नियमित प्रगति की मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही, शासकीय अस्पतालों का नियमित निरीक्षण हो और वहां सफाई, चिकित्सकों की उपस्थिति तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। राजस्व अधिकारी सभी शासकीय छात्रावासों और आश्रमों का नियमित निरीक्षण करें, शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और बच्चों से फीडबैक लिया जाए। सभी बच्चों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनवाने की कार्यवाही सुनिश्चित हो।

 

सायबर तहसील में पेंडेंसी न हो

संभाग में राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित हो। सायबर तहसील में किसी भी मामले में लंबित प्रकरण न रहें। नक्शा सुधार के कार्य को अभियान के रूप में पूरा करें और उसकी साप्ताहिक मॉनिटरिंग हो। सभी जिलों में सिविल लाइन विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं। विस्फोटक और पटाखा लाइसेंस की जांच हो, और फायर सेफ्टी के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित हों। लोक सेवा गारंटी के तहत सभी कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो, और समय-सीमा का पालन न करने वालों पर कार्यवाही हो।

 

राजस्व अभियान 2.0 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

राजस्व अभियान 2.0 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को संभागायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर जिलों से अधिकारियों को यह सम्मान प्राप्त हुआ।

 

डेंगू नियंत्रण और छात्र प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के निर्देश

संभागायुक्त ने सभी जिलों में नगरीय, कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू लार्वा नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान, दवाई का स्प्रे और सफाई कार्य के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग और विधि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं की विशेष तैयारी के निर्देश भी दिए।

 


Related





Exit mobile version