इंदौरः कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में दायर की अर्जी


कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में गुरुवार को याचिका दायर की है।


Manish Kumar Manish Kumar
इन्दौर Published On :
munawwar-farooqui

इंदौर। नए साल के मौके पर शहर के 56 दुकान स्थित मुनरो कैफे में आयोजित एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में गुरुवार को याचिका दायर की है।

माना जा रहा है कि इस जमानत याचिका पर अगले एक-दो दिनों में सुनवाई हो सकती है। इससे पहले फारूकी ने जिला व सत्र न्यायालय में भी जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था।

मुनव्वर के ससुर युनूस बद्र ईमानी अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से इंदौर में हैं और उसकी जमानत के लिए लगातार वकीलों से संपर्क कर रहे हैं।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईमानी ने बताया कि

मेरी पिछले शनिवार और बुधवार को केंद्रीय जेल में फारूकी से मुलाकात हुई थी। इस दौरान उसने अपनी पत्नी और घर-परिवार की खैरियत पूछी। फारूकी की पत्नी फिलहाल जूनागढ़ में हैं और जेल अधिकारियों ने फारूकी से फोन पर उसकी बात कराने से कथित रूप से यह कहते हुए मना कर दिया कि नियम इसकी इजाजत नहीं देते हैं।

कॉमेडियन फारूकी के अलावा तीन अन्य की भी जमानत याचिका इसी तरह खारिज हो चुकी है। इस बीच जानकारी मिली है कि शो को हंगामे के साथ बंद कराने वाले संगठन के लोग भी हाईकोर्ट में आपत्ति दायर कर रहे हैं।

वहीं पुलिस भी इस मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद अपनी जांच कर रही है। साथ ही साथ कई संगठनों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने पर पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।

बता दें कि नए साल के मौके पर एक जनवरी को स्थानीय भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने फारूकी और कॉमेडी कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

उनका आरोप था कि फारूकी ने कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गोधरा कांड को लेकर अभद्र टिप्पणियां की हैं।



Related